U19 World Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में जीत के लिए जूझना पड़ा. नामीबिया को हराने में उसके पसीने छूट गए. ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को 91 रन के मामूली स्कोर पर ढेर दिया लेकिन लक्ष्य को हासिल करते हुए उसके भी छह विकेट गिर गए. वहीं बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ हार से उबरते हुए आयरलैंड को छह विकेट से मात दी. उसे जीत के लिए 236 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने चार विकेट गंवाकर 19 गेंद बाकी रहते हासिल किया. बांग्लादेश की दो मैचों में यह पहली जीत है.
इस वर्ल्ड कप के आठवें मुकाबले में ब्लूफॉन्टेन में बांग्लादेश और आयरलैंड का मुकाबला हुआ. आयरिश टीम को बैटिंग का न्योता मिला. उसके बल्लेबाजों ने ठीकठाक बैटिंग की. कियान हिल्टन ने सबसे ज्यादा 90 रन की पारी खेली. इसमें 11 चौके व एक छक्का शामिल रहा. जॉर्डन नील (31), स्कॉट मैकबेथ (27) और जॉन मैक्नली (23) ने भी उपयोगी पारियां खेली. बांग्लादेश की ओर से मारुफ मृधा व शेख परवेज जिबॉन ने दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाय. उसकी तरफ से एकजुट बैटिंग दिखी जिससे आसानी से लक्ष्य हासिल हो गया. मोहम्मद शिहाब जेम्स ने सर्वाधिक 55 रन बनाए तो अहरार अमीन ने 45, अशिकुर रहमान शिबली ने 44 और आदिल बिन सिद्दीक ने 36 रन की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया को कप्तान ने बचाया
टूर्नामेंट के नौवें मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू वेबजेन ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. उनके इस फैसले को कैलम विडलर और टॉम स्ट्राकर ने सही साबित किया. दोनों ने नामीबियाई बैटिंग को झकझोर कर रख दिया. केवल तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ पार कर सके. जाचियो वान वुरेन ने मुकाबला किया और 29 रन की पारी खेली. टीम ने एक समय 50 रन पर ही छह विकेट गंवा दिए थे. विडलर ने 17 रन देकर चार तो स्ट्राकर ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया भी संकट में आ गया. 50 रन पर उसकी भी आधी टीम पवेलियन में थी. जैक ब्रासेल के आगे कंगारू बल्लेबाज भी घुटने टेक बैठे. लेकिन कप्तान वेबजेन ने 39 रन की अहम पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला ही दी.
ये भी पढ़ें
12 छक्के, 10 चौके, 57 गेंद, 140 रन, बल्ले बनाने वाले खिलाड़ी का विस्फोटक खेल, गेल का रिकॉर्ड धुआं-धुआं, मैक्सवेल बाल-बाल बचे
IND vs ENG: टीम इंडिया को टक्कर देने के इंग्लैंड के प्लान को झटका, 20 साल का तूफानी गेंदबाज UAE में फंस गया, पाकिस्तान से है कनेक्शन, जानिए वजह
विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी बुलावा मिलने के बावजूद राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठान कार्यक्रम में क्यों नहीं पहुंचे, जानिए वजह