AUS vs PAK, U19 World Cup: पाकिस्‍तान को घुटनों पर लाकर ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्‍ड कप का सबसे धांसू रिकॉर्ड

AUS vs PAK, U19 World Cup: पाकिस्‍तान को घुटनों पर लाकर ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्‍ड कप का सबसे धांसू रिकॉर्ड
मोहम्‍मद जीशान के विकेट का जश्‍न मनाते टॉम स्‍ट्रैकर

Story Highlights:

U19 World Cup: ऑस्‍ट्रेलिया के सामने पाकिस्‍तान 179 रन पर ऑलआउट

AUS vs PAK: टॉम स्‍ट्रैकर ने 24 रन पर छह विकेट लेकर रचा इतिहा

AUS vs PAK, U19 World Cup Semi Final: पाकिस्‍तान की टीम अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में घुटनों पर आ गई है. ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाम टॉम स्‍ट्रैकर (Tom Straker) ने पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों में घुटने टेकने पर मजबूर करने के साथ ही इतिहास रच दिया है. उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में छह विकेट लिए. इसी के साथ अंडर 19 वर्ल्‍ड कप  का सबसे धांसू रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्‍तान को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता दिया, जो सही साबित हुआ. ऑस्‍ट्रेलियाई अटैक ने पाकिस्‍तान की पारी को 48.5 ओवर में 179 रन पर समेट दिया. टॉम ने 24 रन पर छह विकेट लिए. उन्‍होंने शमील हुसैन, अजान ओवैस, कप्‍तान साद बैग, उबैद शाह, मोहम्‍मद जीशान और अली रजा का शिकार किया. इसी के साथ उन्‍होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल या फाइनल में 24 रन पर 6 विकेट अब तक की सबसे बेस्‍ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड है.

सेमीफाइनल में भाग्यशाली रहे टॉम स्‍ट्रैकर

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकितान में से जो भी टीम सेमीफाइनल जीतेगी, वो 11 फरवरी को फाइनल में भारतीय टीम से टकराएगी. भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका को करीबी मुकाबले में दो विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की थी. कमाल की गेंदबाजी के बाद टॉम स्‍ट्रैकर ने कहा कि उन्हें आम तौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने में मजा नहीं आता है, लेकिन सेमीफाइनल में वो भाग्यशाली रहे. 

 

ये भी पढ़ें:

U-19 WC PAK vs AUS: पाकिस्तान के संकटमोचक ने सेमीफाइनल में डुबोई टीम की लुटिया, 5 ओवर में बनाए महज 4 रन, फिर इसके बाद...

भारतीय बल्‍लेबाज ने वनडे में दोहरा शतक ठोक मचाया कोहराम, 21 चौके 4 छक्‍कों की तूफानी पारी से बाल-बाल बचा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, 348 रन से जीती टीम

IND vs ENG: 'कोहली का न खेलना वर्ल्ड क्रिकेट के लिए झटका है', विराट के सपोर्ट में उतरा दिग्गज खिलाड़ी, कहा- बिना उस क्रिकेटर के...