Womens T20 World Cup: पिछले वर्ल्‍ड कप में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन, किस पड़ाव पर आकर टूर्नामेंट से हुई बाहर

Womens T20 World Cup: पिछले वर्ल्‍ड कप में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन, किस पड़ाव पर आकर टूर्नामेंट से हुई बाहर

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज इसी महीने की 10 तारीख से होने जा रहा है. इस महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जाएगा. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार है. महिला टी20 वर्ल्ड कप साल 2020 में आखिरी बार खेला गया था जहां भारतीय टीम खिताब से महज एक कदम दूर रह गई थी. लेकिन इस बार टीम इंडिया की यही कोशिश होगी कि वो इस खिताब पर कब्जा करे. भारतीय टीम साल 2020 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी जहां अंत में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में हम आपके लिए टीम इंडिया का पिछला प्रदर्शन लेकर आए हैं कि आखिर टीम इंडिया से कहां गलती हुई और कैसे टीम फाइनल में हार गई.

8 मार्च 2020 को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था. ये फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुआ था. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ये फाइनल मुकाबला खेला गया था. साल 2009 में शुरू हुआ ये टूर्नामेंट 7वां एडिशन था. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 85 रन से हराकर 5वीं बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था. वहीं पहली बार ऐसा हुआ था जब भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी.

ये था मैच का हाल
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग ने बल्लेबाजी का फैसला लिया. उनकी टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 184 रन ठोके. बेथ मूनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. उन्होंने नाबाद 78 रन बनाए थे. वहीं उनकी ओपनिंग पार्टनर एलिसा हिली ने 39 गेंद पर 75 रन ठोके डाले थे. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए थे. जबकि पूनम यादव और राधा यादव को 1-1 विकेट मिले थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय बल्लेबाजों पर शुरुआत में ही हमला बोल दिया और 30 के कुल स्कोर पर टीम के 4 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. वहीं वेदा कृष्णमूर्ति ने 19 और रिचा घोष ने 18 रन बनाए थे. टीम इंडिया की बल्लेबाज यहां ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाईं थी और 7 रन के भीतर ही अंत में टीम ने 4 विकेट गंवा दिए. पूरी टीम 19.1 ओवरों में ही ढेर हो गई. यानी की 99 रन पर ऑलआउट होने वाली टीम इंडिया से ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से जीत छीन ली थी.

 

ग्रुप स्टेज
ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो महिला टीम ने अपने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन हरा दिया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 132 रन बनाए थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 115 रन ही बना पाई थी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में टीम ने बांग्लादेश को 18 रन से हराया. इस जीत के साथ टीम ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गई थी. इसके बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया. फिर ग्रुप ए के मुकाबले में ही भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से शिकस्त दी. लेकिन असली कमाल सेमीफाइनल में हुआ जब बारिश के चलते बिना किसी गेंद फेंके मुकाबला हुआ और फिर भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में पहुंच गई. लेकिन यहां टीम को हार का सामना करना पड़ा.