Women's T20 WC : भारत-पाकिस्‍तान टी20 क्रिकेट में 13 बार भिड़े, जानिए टीम इंडिया ने कैसे बनाया दबदबा

 Women's T20 WC : भारत-पाकिस्‍तान टी20 क्रिकेट में 13 बार भिड़े, जानिए टीम इंडिया ने कैसे बनाया दबदबा

साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहली बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup 2023) का आगाज 10 फरवरी से होगा. जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया पहली बार इस टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. हालांकि आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में महिला टीम इंडिया अपना आगाज चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. ये मैच 12 फरवरी को खेला जाना है. इस तरह भारत और पाकिस्तान की भिड़त से पहले जानते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच कब खेला गया था और अभी तक किसका पलड़ा भारी है.

 

महिला टीम इंडिया का पलड़ा भारी 
महिला टीम इंडिया और पाकिस्तान महिला टीम के बीच टी20 क्रिकेट में अभी तक कुल 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिमसें महिला टीम इंडिया का पलड़ा बहुत अधिक भारी नजर आ रहा है. आंकड़ों के अनुसार माने तो महिला टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने 13 में से 10 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि पाकिस्तान की महिला टीम सिर्फ तीन बार ही मुकाबले को अपने नाम कर सकी है. जबकि साल 2016-17 महिला एशिया कप से लेकर साल 2022 तक पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए लगातार 5 मैचों में महिला टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके इस टीम पर अपना दबदबा बनाया.

 

कौन जीता था पिछला मुकाबला 
पिछली बार दोनों देशों की टीमें साल 2022 में बांग्लादेश में खेले जाने वाले एशिया कप में आमने-सामने उतरी थी. 7 अक्टूबर साल 2022 को खेले गए इस मैच में हालांकि पाकिस्तान की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 137 रन बनाए थे. इसके जवाब में महिला टीम इंडिया 124 रन ही बना सकी थी और उसे हार का सामना करना पड़ा था. जिसका बदला अब महिला टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में लेना चाहेगी.

 

कब हुई थी थी पहली टक्कर 
वहीं दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2009 में खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान की महिला टीम 75 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद महिला टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 78 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद से अभी तक महिला टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाए रखा है और 10 मैच जीते हैं. जबकि महिला टीम इंडिया की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक पूर्व कप्तान मिताली राज ने 315 रन बनाए है. इसके बाद वर्तमान महिला टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मांधना पाकिस्तान के खिलाफ 187 रन बना चुकी हैं. जिस कारण स्मृति से एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ महिला टीम इंडिया को बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी.