साउथ अफ्रीका में जहां 10 फरवरी से आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने वाला है. वहीं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार महिला टीम इंडिया की उपकप्तान और धाकड़ सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना आगामी टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो सकती है.
पाकिस्तान के खिलाफ होगा पहला मुकाबला
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप कप 2023 पहला मैच जहां 10 फरवरी को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा. वहीं महिला टीम इंडिया 12 फरवरी यानि रविवार को वर्ल्ड कप का पहला मैच पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले मांधना का चोटिल होना टीम इंडिया के खेमे में चिंता का विषय होगा. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ महिला टीम इंडिया के टी20 अंतरराष्ट्रीय में आंकड़े शानदार हैं. महिला टीम इंडिया अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10 मैच जीत चुकी है. जिसके चलते महिला टीम इंडिया पहले मैच में जीत से आगाज करना चाहेगी.

