WT20I World Cup: वर्ल्ड कप जीतने की मशीन है यह टीम, 7 में से छह बार फाइनल खेला, 5 बार खिताब पर कब्‍जा

WT20I World Cup: वर्ल्ड कप जीतने की मशीन है यह टीम, 7 में से छह बार फाइनल खेला, 5 बार खिताब पर कब्‍जा

महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 भारत जीत चुका है. अब फरवरी में साउथ अफ्रीका में ही महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को होगी और 26 तारीख को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए कहा जाता है कि इस टूर्नामेंट में बाकी टीमें ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में खेलने के लिए आती हैं और हर बार ऑस्ट्रेलिया ही खिताब जीत ले जाता है. इस बात में कोई गड़बड़ भी नहीं है. साल 2009 से लेकर अभी तक सात बार महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया है. इनमें से पांच बार ऑस्ट्रेलिया जीता है. टूर्नामेंट के शुरुआती एडिशन को छोड़ दिया तो ऑस्ट्रेलिया ने हर बार फाइनल में जगह बनाई है. 2010 से 2020 के बीच केवल एक बार 2016 में वेस्ट इंडीज के हाथों उसे फाइनल में शिकस्त मिली थी.

2009 में पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था. तब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई. इसमें इंग्लिश टीम ने छह विकेट से अपने घर में खिताब जीता. एक साल बाद ही 2010 में कैरेबियन द्वीप में वर्ल्ड कप खेला गया. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार फाइनल खेला और यहां न्यूजीलैंड को तीन रन से हराया. इस खिताबी जीत के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम के मुंह को जीत का लहू लग गया.

ऑस्ट्रेलिया ने 2012 में हुए तीसरे वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को चार रन से हराया और लगातार दूसरा खिताब जीता. साथ ही खिताब को बचाने वाली पहली टीम बन गई.  2014 में जब चौथी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप हुआ तब भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ही टक्कर हुई. इस बार ऑस्ट्रेलियन टीम छह विकेट से कामयाब रही और वर्ल्ड कप जीतने की हैट्रिक लगाई. 2016 में भारत में जब वर्ल्ड कप खेला गया तब ऑस्ट्रेलिया के जीत का रथ रुक गया. वेस्ट इंडीज ने सबको चौंकाते हुए न केवल फाइनल में जगह बनाई बल्कि ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से धो दिया. इसके साथ ही विंडीज टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी.

 

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सात वर्ल्ड कप में 38 मैच खेले हैं और इनमें से 29 को जीता है. उसे केवल आठ मैच में शिकस्त मिली है. कोई और देश महिला वर्ल्ड कप में इस तरह का जबरदस्त रिकॉर्ड नहीं रखता है. भारत ने इस टूर्नामेंट में 31 मैच खेले हैं और 17 जीते व 14 हारे हैं.

 

यह भी पढ़ें:

वो 15 खिलाड़ी जिन्होंने भारत को जिताया साल 2023 का पहला वर्ल्ड कप, जानिए कौन कहां से आया

वर्ल्ड कप जीतने के बाद शेफाली वर्मा से हुई बड़ी भूल, जश्न के बीच कर दिया तिरंगे का अपमान

अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया पर धनवर्षा, जय शाह ने किया करोड़ों रुपये देने का ऐलान