Women's T20 WC, SA vs SL : 6 गेंद 13 रन के रोमांच में श्रीलंकाई महिला टीम ने मारी बाजी, साउथ अफ्रीका तीन रन से हारी

Women's T20 WC, SA vs SL : 6 गेंद 13 रन के रोमांच में श्रीलंकाई महिला टीम ने मारी बाजी, साउथ अफ्रीका तीन रन से हारी

साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी को खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC T20 World Cup 2023) का पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा. जिमसें मेजबान साउथ अफ्रीका को अपने ही घर में खेले जाने वाले पहले मैच में महज तीन रन की हार झेलनी पड़ी. जबकि दूसरी तरफ पहले बल्लेबाजी करके 129 रन बनाने वाली श्रीलंकाई टीम ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका को अंतिम गेंद तक चलने वाली लड़ाई में 9 विकेट पर 126 रन पर रोका और तीन रन से जीत हासिल करके वर्ल्ड कप के अभियान में विजयी आगाज किया. श्रीलंका के लिए बल्लेबाजी में जहां कप्तान चमारी अथापथु ने 68 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में इनोका राणावीरा ने तीन विकेट लिए.

 

चमारी ने खेली अर्धशतकीय पारी
केपटाउन मैदान पर वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए का पहला मैच श्रीलंका और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इसमें साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके जवाब में 28 रन पर पहला विकेट खोने के बाद श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी और विशमी गुणरत्ने के बीच दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की दमदार स्सझेदारी हुई. हालांकि इसके बावजूद श्रीलंका की टीम एक बड़े स्कोर की तरफ नहीं जा सकी. श्रीलंका के लिए उनकी कप्तान चमारी ने 50 गेंदों पर 12 चौके से 68 रनों की पारी खेली. जबकि गुणरत्ने ने 34 गेंद पर चार चौके से 35 रन बनाए. इन दोनों की पारी के दमपर श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में 4 विकेट पर 129 रन बना सकी.

 

 

72 रन पर गिरे 5 विकेट 
130 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने अपने घर में साउथ अफ्रीका की टीम जब उतरी तो उसकी शुरुआत कुछ सही नहीं रही और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए. इसका आलम यह रहा कि 72 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका के 5 विकेट गिर चुके थे. लेकिन क्रीज पर कोई भी प्रमुख बैटर अंत तक नहीं टिक सकी थी. जिसके चलते अंतिम 6 गेंदों पर साउथ अफ्रीका को 13 रन की दरकार थी तो दोनों उनके सबसे निचले क्रम की ही बैटर खेल रहीं थी. जिससे अंत में बड़ी हिट लगाने वाली बैटर की कमी खली. श्रीलंका की तरफ से अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आई सुगंधिका कुमारी ने सिर्फ 9 रन दिए और साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा. उनकी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 126 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 27 गेंद में एक छक्के से 28 रन कप्तान सुने लूस ही बना सकीं. 

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट धर्मशाला में होने पर लटकी तलवार, मैदान नहीं है तैयार!

इंग्लैंड के बल्लेबाज ने 83 रनों की पारी से लूटा मेला, मुंबई इंडियंस की टीम को हराकर लीग से किया बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, PCB ने अफरीदी पर लगाया 2 साल का बैन, ये है पूरा मामला