Women T20 World Cup: इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को 33 गेंद रहते 7 विकेट से रौंदा, लगातार 17वां मैच हारी विंडीज टीम

Women T20 World Cup: इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को 33 गेंद रहते 7 विकेट से रौंदा, लगातार 17वां मैच हारी विंडीज टीम

इंग्लैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में जीत के साथ शुरुआत की है. उसने ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में वेस्ट इंडीज को सात विकेट से शिकस्त दी. इंग्लैंड की जीत की हीरो बाएं हाथ की फिरकी बॉलर सॉफी एकलेस्टन (23 रन पर तीन विकेट) और ओपनर सॉफिया डंकली (18 गेंद में 34 रन) और नेट शिवर-ब्रंट (30 गेंद 40 रन) रहीं. वेस्ट इंडीज ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 135 रन का स्कोर खड़ा किया था. यह स्कोर कप्तान हेली मैथ्यूज (42) और शेमेन कैंपबेल (34) के दम पर बना. बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने केवल तीन विकेट खोकर 33 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान हीदर नाइट (32) ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया. यह इंटरनेशनल मैचों में उसकी लगातार 17वीं हार है. उसने आखिरी बार सितंबर 2022 में न्यूजीलैंड को हराया था.

टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज ने पहले विकेट के लिए 47 रन की मजबूत शुरुआत की. इस पार्टनरशिप में मैथ्यूज का अहम योगदान रहा. उनकी जोड़ीदार रही स्टेफनी टेलर तो केवल तीन रन बना सकी. उन्होंने 15 गेंद खेलीं. इंग्लैंड को पहली कामयाबी सारा ग्लेन ने टेलर को आउट कर दिलाई. अच्छे रंग में दिख रहीं कप्तान मैथ्यूज अर्धशतक बनाने से चूक गईं और सॉफी एक्लेस्टन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दी गईं. शबिका गजनबी केवल दो रन बना सकीं तो शिनेल हेनरी (14), एफी फ्लेचर (10), जायदा जेम्स (2) सस्तेमें निपट गई. कैंपबेल ने एक छोर थामकर 34 रन बनाए लेकिन उन्होंने इन रनों के लिए 37 गेंद खेलीं. इंग्लैंड की तरफ से एक्लेस्टन के अलावा कैथरीन शिवर-ब्रंट व सारा को एक-एक विकेट मिला.

इंग्लैंड की आतिशी बल्लेबाजी