Women T20 World Cup 2023: भारत की पहले बैटिंग, सेमीफाइनल का टिकट दिलाने वाले मैच के लिए एक तब्दीली, देखिए प्लेइंग इलेवन

Women T20 World Cup 2023: भारत की पहले बैटिंग, सेमीफाइनल का टिकट दिलाने वाले मैच के लिए एक तब्दीली, देखिए प्लेइंग इलेवन

भारत महिला टी20 वर्ल्ड 2023 (Women T20 World Cup 2023 में ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में आयरलैंड के सामने है. इस मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग करने जा रही है. भारत ने एक तब्दीली की है. बीमारी के चलते बाएं हाथ की बॉलर राधा यादव बाहर हैं. उनकी जगह देविका वैद्य आई हैं. आयरलैंड ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. जेन मग्वायर की जगह जॉर्जिना डेंप्सी आई हैं. भारत इस मुकाबले में तीन पेसर के साथ खेल रहा है. इनमें रेणुका सिंह, शिखा पांडे और पूजा वस्त्राकर के नाम हैं. स्पिन का जिम्मा दीप्ति शर्मा व राजेश्वरी गायकवाड़ पर होगा. साथ ही देविका का साथ भी उन्हें मिलेगा. 

पहले बैटिंग करने के बारे में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि विकेट सख्त और सूखा लग रहा है. ऐसे में पहले बैटिंग करना सही लग रहा. वहीं आयरिश टीम की कप्तान लॉरा डेलनी ने कहा कि इस मुकाबले में दबाव भारत पर होगा. उनकी खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत की झलक दिखाई है. टीम के खिलाड़ी काफी खुश हैं.

 

 

 

भारत की प्लेइंग इलेवन


हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जमाइमा रॉड्रिग्स, देविका वैद्य, शिखा पांडे, ऋचा घोष, राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर

 

आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन


लॉरा डेलानी (कप्तान), एमी हंटर, गेबी लुइस, ऑर्ला प्रेंडरगास्ट, एमियर रिचर्डसन, लुइस लिटिल, मैरी वाल्ड्रॉन,लिया पॉल, जॉर्जिना डेंप्सी, कारा मर्रे और आर्लिन कैली.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, 6 फीट 8 इंच लंबा गेंदबाज महीनों तक क्रिकेट से हुआ दूर

विराट कोहली ने बनाई है ये टीम, रोहित तो सिर्फ... दूसरे टेस्ट में जीत के बाद गौतम गंभीर का बड़ा बयान

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी बड़ी खुशखबरी, इस तारीख को पहुंचना होगा इंदौर