Womens T20 World Cup: इस बार आठवां महिला टी20 वर्ल्‍ड कप आयोजित हो रहा, जानिए अब तक कितने पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप खेले गए

Womens T20 World Cup: इस बार आठवां महिला टी20 वर्ल्‍ड कप आयोजित हो रहा, जानिए अब तक कितने पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप खेले गए

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 8वें एडिशन की शुरुआत 10 फरवरी 2023 से होने जा रही है. इसका आयोजन साउथ अफ्रीका में होगा और पूरा टूर्नामेंट 10 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम डिफेंडिंग चैंपियन है जिसने साल 2020 में फाइनल में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इससे पहले साल 2022 के अंत में ये टूर्नामेंट खेला जाना था लेकिन अहम इवेंट्स के चलते इसे 2023 में शिफ्ट कर दिया गया. साउथ अफ्रीका में ये टूर्नामेंट होने जा रहा है इसलिए अफ्रीकी टीम पहले ही इसके लिए क्वालीफाई कर चुकी है. जबकि इसके साथ 7 और देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें हैं. हर टीमों ने कुल 15 सदस्यीय टीम का चुनाव कर लिया है. सबसे पहले पाकिस्तान ने 14 दिसंबर 2022 को टीम का ऐलान किया था. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले साउथ अफ्रीका के तीन स्टेडियम्स में खेले जाएंगे जिसमें न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट ग्राउंड और बोलैंड पार्क शामिल है. ये तो हुई महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की बात. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआ 2007 में ही हो चुकी थी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अब तक कितने पुरुष टी20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं.

अब तक हो चुके हैं 8 पुरुष टी20 वर्ल्ड कप
साल 2022 तक 8 पुरुष टी20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं. वहीं साल 2022 के आखिरी एडिशन में कुल 21 टीमें हिस्सा ले चुकी हैं. सिर्फ वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने ही एक से ज्यादा बार खिताब अपने नाम किया है. दोनों ने दो- दो बार खिताब जीता है. साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था. ये वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में हुआ था और भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था. इसके बाद साल 2009 का टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में हुआ था जिसपर पाकिस्तान ने कब्जा किया था. पाकिस्तान ने लॉर्ड्स के मैदान पर श्रीलंका को हराया था.

ICC पुरुष T-20 विश्व कप से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी - Important information related to ICC Men's T-20 World Cup

प्रथम संस्करण2007
नवीनतम संस्करण2024
प्रथम विजेता टीमभारत
प्रथम उपविजेता टीमपाकिस्तान
वर्तमान विजेता टीमआस्ट्रेलिया (2022)
सबसे सफल टीमइंगलैंड
आयोजकअंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद्
टीमों की संख्या16
वर्तमान मेजबान राष्ट्रआस्ट्रेलिया

 

साल 2022 का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. इसमें इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया था. नीचे आपको पुरुष टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची दी गई है:

ICC पुरुष T20 विश्व कप विजेताओं की सूची (2007-2024) - List of ICC Men's T20 World Cup winners (2007–2024)

 

वर्षमेजबान देशविजेताउप-विजेता
2007दक्षिण अफ्रीकाभारतपाकिस्तान
2009इंगलैंडपाकिस्तानश्रीलंका
2010वेस्ट इंडीजइंगलैंडऑस्ट्रेलिया
2012श्रीलंकावेस्ट इंडीजश्रीलंका
2014बांग्लादेशश्रीलंकाभारत
2016भारतवेस्ट इंडीजइंगलैंड
2021यूएई, ओमानऑस्ट्रेलियान्यूज़ीलैंड
2022ऑस्ट्रेलियाइंगलैंडपाकिस्तान
2024वेस्ट इंडीज, संयुक्त राज्य अमेरिकावर्तमान में घोषित नहीं किया गया
2026भारत, श्रीलंकावर्तमान में घोषित नहीं किया गया
2028ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंडवर्तमान में घोषित नहीं किया गया
2030इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंडवर्तमान में घोषित नहीं किया गया

यह भी पढ़ें: 

Women's T20 World Cup: इस बार आठवां महिला टी20 वर्ल्‍ड कप आयोजित हो रहा, जानिए अब तक कितने पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप खेले गए

ICC Women's T20 World Cup : 3 शहर के तीन स्‍टेडियमों में खेले जाएंगे मुकाबले, पिच से लेकर स्‍कोर रिकॉर्ड तक जानिए सबकुछ