साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC T20 World Cup 2023) में महिला टीम इंडिया एक बार फिर से नॉकआउट मैच से बाहर हो गई. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मैच में पांच रनों से हराया. जिसके साथ ही उनका वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब भी धरा रह गया. इस तरह जबसे महिला टीम इंडिया हारी है तबसे चारों तरफ उनकी टीम के लचर प्रदर्शन की चर्चा जोरों पर है. इसी बीच महिला टीम इंडिया के चार नाम निकलकर सामने आए हैं. जिनके नाम तो बड़े हैं लेकिन दर्शन छोटे रहे. यही कारण है कि अब इन पर गाज भी गिर सकती है.
शेफाली वर्मा
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप इसी साल अपनी कप्तानी में भारत को जिताने वाली युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का प्रदर्शन भी फ्लॉप रहा. शेफाली बड़ी-बड़ी हिट के लिए जानी जाती है लेकिन सीनियर टीम से उनका प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा. शेफाली ने पांच मैचों में कुल 102 रन बनाए जबकि उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं आई. इस तरह महिला टीम इंडिया की हार के बाद शेफाली पर भी बड़ा एक्शन लिया जा सकता है.
शिखा पांडे
टीम इंडिया की धाकड़ तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने भी अपनी गेंदबाजी से निराश किया. साल 2021 के बाद शिखा की टीम इंडिया में वापसी हुई थी और उन्हें जनवरी में ट्राई सीरीज में खेलने का मौका मिला था. शिखा को वर्ल्ड कप के तीन मैच में खेलने का मौका मिला और उन्हें सिर्फ तीन विकेट ही मिले. जिससे उनका प्रदर्शन भी फ्लॉप रहा.
टीम इंडिया की स्पिनर राधा यादव से भी हरमनप्रीत कौर की टीम को काफी अधिक उम्मीद थी क्योंकि वह टीम की प्रमुख गेंदबाज में से एक थी. मगर राधा यादव ने भी निराश किया और उन्हें चार मैचों में सिर्फ तीन विकेट ही मिले. जिसके चलते उन पर भी गाज गिर सकती है.
ये भी पढ़ें :-
ICC इवेंट्स में 2014 से लेकर अभी तक कब कैसे हारी महिला टीम इंडिया? जानें हर बार का हाल
पहला सेमीफाइनल, 7 नंबर और दिल तोड़ने वाला रनआउट... जानिए किन 2 वजहों से अचानक याद आ गए धोनी