आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup) का आगाज 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में होना है. जिसके लिए महिला टीम इंडिया सहित सभी 10 टीमें अपनी तैयरियों में जुटी हुई हैं. 17 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाना है. जिसमें पहला मैच मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. हालांकि महिला टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ खेलेगी. ये मैच 12 फरवरी को साउथ अफ़ीका में खेला जाएगा. जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया जीत हासिल करके विजयी आगाज करना चाहेगी.
किसने चटकाए सबसे अधिक विकेट
वहीं पाकिस्तान के खिलाफ किस भारतीय महिला गेंदबाज ने सबसे अधिक विकेट चटकाए Indian women bowler took most wickets)हैं. इसकी जानकारी भी सामने आई है. पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक महिला टीम इंडिया कुल 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है. जिसमें सबसे अधिक 10 विकेट एकता बिष्ट ने चटकाए हैं. हालांकि एकता महिला टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टक्कर में इतने ही 10 विकेट पाकिस्तान की ऑफ ब्रेक स्पिनर निदा दार ने चटकाए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर भी पाकिस्तान की सना मीर का नाम आता है. जिनके नाम 9 विकेट शामिल हैं. वहीं चौथे स्थान पर 8 विकेट के साथ प्रियंका रॉय और पांचवे स्थान पर सात विकेट के साथ अनुजा पाटिल काबिज हैं.
निदा से रहना होगा सावधान
अनोखी बात ये है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाली एकता बिष्ट, प्रियंका रॉय और अनुजा पाटिल तीनों गेंदबाज महिला टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. जबकि पाकिस्तान की निदा दार महिला टी20 वर्ल्ड कप की वर्तमान पाकिस्तान टीम में शामिल है. जिस कारण महिला टीम इंडिया की बैटर को निदा से सावधान रहना होगा.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, PCB ने अफरीदी पर लगाया 2 साल का बैन, ये है पूरा मामला

