Women's T20 World Cup: भारत-पाकिस्‍तान के बीच किस दिन होगा महामुकाबला, दिन, तारीख और वक्‍त जानिए सबकुछ

Women's T20 World Cup: भारत-पाकिस्‍तान के बीच किस दिन होगा महामुकाबला, दिन, तारीख और वक्‍त जानिए सबकुछ

भारतीय पुरुष टीम जहां ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में भिड़ने के लिए पूरी तैयार है. वहीं महिला क्रिकेट में भी बड़ा एक्शन होने जा रहा है. शुक्रवार 10 फरवरी से महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. ये वर्ल्ड साउथ अफ्रीका के तीन स्टेडियमों में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा. हरमनप्रीत एंड कंपनी इस टूर्नामेंट कि लिए आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है लेकिन वॉर्मअप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार टीम इंडिया को टेंशन दे सकती है. क्योंकि भारत का पहला ही मुकाबला हाईवोल्टेज होने जा रहा है. टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से टक्कर लेगी.

भारत- पाक का महामुकाबला
भारत और पाकिस्तान की महिला टीम 12 फरवरी को ग्रुप बी में भिड़ने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों का ये मुकाबला न्यूलैंड्स केपटाउन में भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. दोनों के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 4 और पाकिस्तान ने 2 मुकाबले जीते हैं. जबकि अगर हम टी20 फॉर्मेट की बात करें तो दोनों टीमों ने अब तक 13 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 10 में भारतीय महिला टीम ने जीत हासिल की है वहीं सिर्फ 3 में पाकिस्तान को जीत मिली है.

ट्रॉफी का इंतजार
बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आठवां एडिशन है. साउथ अफ्रीका पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और 10 टीमें इसमें हिस्सा लेने जा रही हैं. ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा. भारत ने पिछली बार फाइनल तक का सफर तय किया था और इस बार वह चाहेगा कि खिताब उसके पास आए. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में इस बार कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं महिला टीम इंडिया की बात करें तो वह अभी तक टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा सकी है.

 

ग्रुप 1- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका
ग्रुप 2- इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज

 

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष, जेमाइरा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैध, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

रिजर्व खिलाड़ी: एस मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह.