महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर हुआ है और 6 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 16 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 134 रन ठोके. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 17.2 ओवरों में 2 विकेट गंवा 135 रन बना दिए. साउथ अफ्रीका की तरफ से जीत की हीरो कप्तान लौरा वॉलवार्ट और एनेके बॉश रहीं जिन्होंने 42 और 74 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी.
एनेके बनीं जीत की हीरो
साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. अफ्रीकी टीम को 135 रन का लक्ष्य मिला था. ऐसे में ओपनिंग के लिए क्रीज पर कप्तान लौरा वॉलवार्ट और तैजमिन ब्रिट्स आईं. लेकिन तभी तैजमिन को एनाबेल सदरलैंड ने 15 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद क्रीज पर एनेके बॉश आईं और इस बल्लेबाज ने आते ही तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कुछ समझ पातीं तब तक एनेके और लौरा क्रीज पर जम चुकी थीं. लौरा ने 37 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 42 रन बनाए. जब वो आउट हुईं तब तक टीम जीत की दहलीज तक पहुंच चुकी थी. लौरा को भी सदरलैंड ने ही आउट किया. इससे पहले बॉश अपना अर्धशतक ठोक चुकी थीं. अंत में एनेके ने टीम को जीत दिला दी. एनेके ने 48 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 74 रन ठोके. उनका साथ देने अंत में क्लोए ट्रायोन आईं.
ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने 44 रन ठोके. वहीं कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने 27, एलिस पेरी ने 31 और फीबे लिचफील्ड ने 16 रन बनाए. हालांकि 134 का स्कोर अफ्रीकी टीम के लिए काफी नहीं था.
बता दें कि दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 18 अक्टूबर को खेला जाएगा. ऐसे में इस सेमीफाइनल में जो टीम जीतेगी उसकी टक्कर 20 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका की टीम के साथ फाइनल में होगी.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये हार चुभने वाली है. क्योंकि टीम साल 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, और 2023 में चैंपियन रही है.
ये भी पढ़ें: