IND vs NZ, Controversy : विवादित रन आउट पर टीम इंडिया की जेमिमा ने हार के बाद तोड़ी चुप्पी, कहा - अंपायर के फैसले से...

IND vs NZ, Controversy : विवादित रन आउट पर टीम इंडिया की जेमिमा ने हार के बाद तोड़ी चुप्पी, कहा - अंपायर के फैसले से...
हरमनप्रीत कौर के साथ महिला टीम इंडिया की अन्य खिलाड़ी अंपायर से बात करते हुए

Story Highlights:

IND vs NZ, Controversy : अमीलिया केर केरन आउट पर खड़ा हुआ विवाद

IND vs NZ, Controversy : जेमिमा ने अंपायर के फैसले को बताया कठिन

IND vs NZ, Controversy : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से बुरी तरह हार का स्वाद चखाया. लेकिन इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड की अमीलिया केर को जब रन आउट नहीं दिया तो विवाद खड़ा हो गया. हरमनप्रीत कौर की मैदानी अंपायर्स से तीखी बहस हुई. जबकि महिला टीम इंडिया के कोच अमोल मजूमदार भी अंपायर से बाउंड्री के बाहर अंपायर से बहस करते नजर आए. जिससे केर को रन आउट नहीं दिए जाने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. जबकि मैच के बाद टीम इंडिया की बैटर जेमिमा रोड्रिग्स ने बड़ी बात कही. 

क्यों नहीं दिया गया रन आउट ?


जब मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया तो महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी नाराज दिखी और उनकी अंपायर से बहस हुई. इसके अलावा बाउंड्री के बाद अमोल मजुमदार भी थर्ड अंपायर से बहस करते नजर आए. हालांकि अंपायर ने कारण दिया कि दीप्ति ओवर समाप्त करने के बाद अपनी कैप भी वापस ले चुकी थी. ऐसे में खेल डेड हो चुका था तो अमीलिया केर को रन आउट नहीं दिया गया. यहां पर केर से भी दूसरे रन भागने की गलती हुई थी. ओवर समाप्त होने के बाद उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. 

जेमिमा ने क्या कहा ?