भारतीय क्रिकेट टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई. ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की न्यूजीलैंड से 54 रन से हार ने उसके आगे जाने का सपना तोड़ दिया. भारतीय टीम को अंतिम चार में जाने के लिए पाकिस्तान की जीत की जरूरत थी. न्यूजीलैंड ने दुबई में खेले गए मुकाबले में 110 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 11.4 ओवर में 56 रन पर सिमट गई. भारत 2016 के बाद पहली बार ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सका है. तब यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला गया था.
भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में चार में से दो ही मैच जीत सकी और तीसरे नंबर पर रही. उसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने मात दी थी. ग्रुप ए से ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में दाखिल हुई. ग्रुप बी से अभी इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में जाने की दावेदार हैं.
भारत का टी20 वर्ल्ड कप में कैसा रहा प्रदर्शन
भारत को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मात दी थी. इसके बाद उसने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराते हुए सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखी थी. लेकिन छह बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कांटे के मुकाबले में टीम इंडिया नौ रन से हार गई. अगर वहां जीत मिलती तब उसके लिए आगे की राह काफी आसान होती. लेकिन टीम 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 141 रन ही बना सकी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 47 गेंद में 54 रन की पारी खेली थी.
पाकिस्तानी बैटिंग का दम निकला
पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में पूरी तरह से बिखर गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए उसके केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. कप्तान फातिमा सना 21 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा मुनीबा अली ने 15 रन बनाए. उसके चार बल्लेबाजों का खाता नहीं खोला. न्यूजीलैंड की ओर से अमीलिया कर ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए. इससे पहले न्यूजीलैंड ने सूजी बेट्स (28), ब्रूक हैलीडे (22) और कप्तान सॉफी डिवाइन (19) की उपयोगी पारियों के बूते छह विकेट पर 110 रन का स्कोर खड़ा किया.