Women T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 विकेट से कूटा, भारत को पछाड़ने का मौका छूटा, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

Women T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 विकेट से कूटा, भारत को पछाड़ने का मौका छूटा, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

Highlights:

न्यूजीलैंड को श्रीलंका से जीत के लिए 116 रन का लक्ष्य मिला था.

न्यूजीलैंड ने 17.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की.

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दूसरी जीत दर्ज की. शारजाह में खेले गए मुकाबले में उसे 116 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 17.2 ओवर में हासिल किया. ओपनर जॉर्जिया प्लिमर ने उसके लिए 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इससे पहले गेंदबाजों के शानदार खेल से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट पर 115 के स्कोर पर रोक दिया. उसके लिए कप्तान चमारी अटापट्टू ने सर्वाधिक 35 रन बनाए. न्यूजीलैंड की यह दूसरी जीत रही. उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार है. अभी वह ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरे नंबर पर है. उसके पास श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भारत से ऊपर जाने का मौका था. इसके लिए उसे 14वें ओवर में जीत की जरूरत थी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने बढ़िया आगाज किया. सूजी बेट्स (17) और जॉर्जिया प्लिमर ने 49 रन की साझेदारी करते हुए श्रीलंका का दबाव बनाने के अरमानों को तोड़ दिया. बेट्स 22 गेंद में एक चौके से 17 रन बनाने के बाद सचिनी निसंसला की गेंद पर बोल्ड हो गई. लेकिन प्लिमर ने अमीलिया कर के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. दोनों ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की. दूसरे विकेट के लिए इनके बीच 46 रन की साझेदारी हुई. 20 साल की प्लिमर ने टी20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी फिफ्टी लगाई. वह चार चौकों से 53 रन बनाने के बाद अटापट्टू की गेंद पर आउट हो गई. जब वह पवेलियन लौटी तब न्यूजीलैंड को 21 रन चाहिए थे. 

अमीलिया और सॉफी डिवाइन ने जीत के लिए जरूरी बाकी रन जुटाए और 18वें ओवर में मुकाबले को खत्म कर दिया. कप्तान डिवाइन ने सिक्स लगाकर टीम को दूसरी जीत दिलाई. वह 13 रन बनाकर नाबाद रही. अमीलिया ने तीन चौकों से नाबाद 34 रन बनाए. 

श्रीलंका की बैटिंग में क्या हुआ

 

पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने चौथे ओवर में विश्मी गुणारत्ने (8) का विकेट गंवा दिया. उन्हें इडन कार्सन ने बोल्ड किया. लेकिन पहले तीन मैचों में नाकाम रहने वाली कप्तान चमारी अटापट्टू ने इस बार मोर्चा संभाला और एक छोर थाम लिया. उन्होंने हर्षिता समरविक्रमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की. इससे श्रीलंका 14वें ओवर में 74 के स्कोर तक पहुंच गई. अटापट्टू ने धीमी पिच पर तेजी से रन तो नहीं जुटाए लेकिन टीम के स्कोर बोर्ड को चलाए रखा. लेकिन अमीलिया कर ने उन्हें बोल्ड कर श्रीलंका को तगड़ा झटका दिया. 

इसके बाद श्रीलंकाई पारी ढह गई. अगले ओवर में हर्षिता (18) ले कास्पेरेक की गेंद पर लपकी गई. अनुष्का संजीवनी (5) को भी कास्पेरेक ने रवाना किया. कविषा दिलहारी 10 रन बनाने के बाद अमीलिया की दूसरी शिकार बनी. इस तरह 21 रन में चार विकेट गिर गए. लेकिन नीलाक्षिका सिल्वा (14) और अमा कांचना (10) ने 18 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 115 तक पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड की ओर से कास्पेरेक और अमीलिया दो-दो विकेट के साथ सबसे सफल रही.