PAK vs SL, Women's T20 WC 2024: फातिमा सना की कप्तानी पारी और सादिया के 3 विकेट की बदौलत पाकिस्तान ने दर्ज की पहली जीत, श्रीलंका को दी 31 रन से शिकस्त

PAK vs SL, Women's T20 WC 2024: फातिमा सना की कप्तानी पारी और सादिया के 3 विकेट की बदौलत पाकिस्तान ने दर्ज की पहली जीत, श्रीलंका को दी 31 रन से शिकस्त
pakistan womens team captain fatima sana

Highlights:

Women's T20 WC 2024: पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है

Women's T20 WC 2024: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 31 रन से हरा दिया

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका की महिला टीम को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे मैच में हरा दिया है. पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी में ज्यादा खास नहीं किया और टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. लेकिन इसके बावजूद जैसे तैसे टीम ने 20 ओवरों में 116 रन बना डाले. इसके जवाब में श्रीलंका महिला टीम की भी शुरुआत ठीक नहीं रही और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों ने ज्यादा साथ नहीं दिया. इसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का आगाज जीत से किया है. टीम ने 31 रन से अपना मुकाबला जीत लिया.

 

 

फातिमा सना ने खेली कप्तानी पारी


पाकिस्तान की पारी की बात करें को विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली और गुल फिरोजा ने पारी की शुरुआत की लेकिन दोनों ही 11 और 2 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में सिद्रा अमीन और ओमैमा सोहेल ने कुछ हद तक पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 32 तक लेकर गईं लेकिन तभी सिद्रा 12 रन पर आउट हो गई. 57 के स्कोर पर 18 रन बना सोहेल भी चलती बनीं. अब क्रीज पर टीम की पूर्व कप्तान निदा डार आईं और उन्होंने 22 गेंद पर कुल 23 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में तुबा हसन 5 रन पर आउट हो गईं. हालांकि फातिमा सना ने कप्तानी पारी खेली और 20 गेंद पर 30 रन ठोके. अंत में और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम 116 रन पर ढेर हो गई. 

श्रीलंका की तरफ से उदेशिका प्रबोधनी ने 3 विकेट. वहीं सुगंधिका कुमारी ने भी 3 विकेट लिए. इसके अलावा चमारी अथापट्टू ने 3 और कविषा दिलहारी ने 1 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के सामने ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं था. लेकिन पाकिस्ती गेंदबाज इस मैच को किसी भी हाल में हाथ से नहीं जाने देना चाहती थी. ओपनिंग में विशमी गुणरत्ने और चमारी आईं. लेकिन चमारी को फातिमा सना ने 6 रन पर चलता कर दिया. टीम को अपने मिडिल ऑर्डर से काफी ज्यादा उम्मीद थी. इसमें हर्षिता समरविक्रमा, हसीनी परेरा और कविशा दिलहारी थीं लेकिन तीनों ही 7,8 और 3 रन बनाकर आउट हो गईं. टीम के 5 विकेट 52 रन पर गिर चुके थे. नीलाशिका सिल्वा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा सिर्फ 85 रन ही बना पाई. पाकिस्तान की तरफ से फातिमा सना को 30 रन और 10 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.