पुलिस की नौकरी करते हुए खेला क्रिकेट, टीम को दिलाया वर्ल्ड कप टिकट, अब इंस्पेक्टर बनने के लिए किया संन्यास का ऐलान

पुलिस की नौकरी करते हुए खेला क्रिकेट, टीम को दिलाया वर्ल्ड कप टिकट, अब इंस्पेक्टर बनने के लिए किया संन्यास का ऐलान

Highlights:

लॉर्ना जैक ब्राउन सात साल से पुलिस अधिकारी के तौर पर काम कर रही हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 वह आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलेगी.

स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम की लॉर्ना जैक-ब्राउन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 वह आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलेगी. लॉर्ना क्रिकेटर होने के साथ ही पुलिस में भी कार्यरत हैं और अब वह इसी में आगे करियर बनाते हुए इंस्पेक्टर रैंक तक जाना चाहती हैं. वह स्कॉटलैंड की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर हैं. उनका क्रिकेट करियर 18 साल के करीब रहा. 2018 में उन्होंने मानसिक दबाव के चलते संन्यास का फैसला कर लिया था लेकिन उन्होंने मनोवैज्ञानिक से मदद ली और फिर से खेल में वापसी की. अब वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली स्कॉटलैंड महिला टीम का हिस्सा हैं. 

लॉर्ना ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए मेंटल हेल्थ के मसले पर कहा, 'अगर मैं यहां तक खेलने में सफल रही तो यह इसलिए क्योंकि जब जरूरत थी तब मुझे मदद मिल गई. मुझे पता चला कि काम की वजह से मैं दबी जा रही थी. जब ऐसी स्थिति आ गई जहां मैं ट्रेनिंग नहीं कर पा रही थी, मुझे पैनिक अटैक आने लगे और खेलने के कारण दिखने बंद हो गए तो मुझे पता चला कि कुछ गलत है.'

लॉर्ना ने कई बार लगाई जान की बाजी

 

लॉर्ना ने बताया कि उन्होंने इससे छुटकारा पाने के लिए मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट में दाखिल लिया. वहां पता चला कि यह सब पुलिस की नौकरी के चलते हो रहा था. लॉर्ना को पुलिस के कामकाज के दौरान कई मुसीबतें झेलनी पड़ी. कई बार उनकी जान खतरे में पड़ गई. उन्होंने बताया, 'मैंने कुछ ऐसे क्राइम सीन देखे हैं जो मैं कभी देखना नहीं चाहती. मैंने ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया. मुझे बस के सामने धक्का दिया गया. मेरे पर चाकू फेंके गए. अच्छी बात यह रही है कि मुझ पर गोली नहीं चली है.'

कैसा रहा है लॉर्ना जैक ब्राउन का करियर

 

लॉर्ना सात साल से पुलिस अधिकारी के तौर पर काम कर रही हैं. उन्होंने अप्रैल 2024 में सोचा कि टी20 वर्ल्ड कप के साथ वह संन्यास ले लेंगी. अब वह सार्जेंट बनना चाहती है और उम्मीद करती हैं कि इंस्पेक्टर रैंक तक चली जाएंगी. लॉर्ना ने आठ वनडे मैच खेले हैं और 16.14 की औसत से 113 रन बनाए. नाबाद 35 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. टी20 इंटरनेशनल में इस खिलाड़ी ने 55 मुकाबले खेले और 558 रन बनाए. दो अर्धशतक इस फॉर्मेट में उन्होंने लगाए हैं.