Women T20 World Cup: इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड को 10 ओवर में 10 विकेट से धोया, 110 रन के लक्ष्य को बनाया खिलौना

Women T20 World Cup: इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड को 10 ओवर में 10 विकेट से धोया, 110 रन के लक्ष्य को बनाया खिलौना

Highlights:

इंग्लैंड लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप बी में टॉप पर है.

स्कॉटलैंड की टीम लगातार चौथी हार के साथ विदा हो गई.

इंग्लैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने तीसरे मुकाबले को 10 विकेट से जीता. उसने शारजाह में खेले गए मैच में स्कॉटलैंड को केवल 10 ओवर में मात दी. इंग्लिश टीम को जीत के लिए 110 रन का लक्ष्य मिला था और उसने अपने ओपनर्स के दम पर इसे बड़े आराम से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को मजबूती दी है. वहीं स्कॉटलैंड लगातार चौथी हार के साथ विदा हो गई. इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की बैटिंग के अंतर को इसी बात से समझा जा सकता है कि इंग्लिश बल्लेबाजों ने 10 ओवर में 19 चौके उड़ा दिए. स्कॉटिश टीम अपने 20 ओवर में केवल सात चौके लगा सकी थी. 

पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड की 20 ओवर में छह विकेट पर 109 रन ही बना सकी. उनके पास बैटिंग लंबी थी लेकिन इंग्लिश स्पिनर सॉफी एकलेस्टन की दमदार बॉलिंग ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. इस फिरकी बॉलर ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए. इनके अलावा चार बॉलर्स को एक-एक कामयाबी मिली. स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रायस सिस्टर्स सारा और कैथरीन ने उपयोगी पारियां खेली लेकिन इनसे टीम जीतने लायक स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. सारा ने 31 गेंद में 27 तो कैथरीन ने 28 गेंद में 33 रन बनाए.

इंग्लैंड की ओपनर्स का धमाल

 

इसके जवाब में इंग्लैंड की ओपनर्स माया बूशियर और डानी वायट ने नाबाद अर्धशतक ठोके. दोनों ने तूफानी गति से रन जुटाए जिससे इंग्लिश टीम ने अपनी नेट रन रेट को भी बूस्ट दिया. बूशियर ने चौकों के साथ पारी का आगाज किया. उन्हें शुरू में एक जीवनदान भी मिला और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया. वह 34 गेंद में 12 चौकों से 62 रन बनाकर नाबाद रही. डानी ने 26 गेंद का सामना किया और सात चौकों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली. इन दोनों के हमलों के आगे स्कॉटिश टीम की बॉलर्स का कोई दांव कारगर नहीं रहा.

इंग्लैंड टॉप पर पहुंचा

 

इंग्लैंड इस मुकाबले में जीत से पहले तीसरे स्थान पर थी. उसने नेट रन रेट में साउथ अफ्रीका को पछाड़ने के लिए 11.5 ओवर से पहले जीत दर्ज करना था. वहीं वेस्ट इंडीज को पछाड़ने के लिए 9.3 ओवर में जीतना था. अभी वह पहले स्थान पर पहुंच गई लेकिन नेट रन रेट में वेस्ट इंडीज उससे ऊपर है.