ICC Women's T20 World Cup : यूएई में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज ने करिश्मा रामहरैक (4 विकेट) की कहर बरपाती गेंदबाजी और उसके बाद कप्तान हीली मैथ्यूज (34) की शानदार बल्लेबाजी से बांग्लादेश को आठ विकेट से हार का स्वाद चखाया. बांग्लादेश की टीम पहले खेलते हुए 103 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 13वें ओवर में ही मैच को समाप्त कर दिया और 43 गेंद रहते ही आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर ली. जिससे वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप-बी में अब 1.708 के बेहतरीन नेट रन रेट से तीन मैचों में दो जीत के साथ चार अंक लेकर टॉप पर आ गई है. ग्रुप-बी में टॉप-2 पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.
103 रन ही बना सकी बांग्लादेश
शारजाह के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की महिला टीम की शुरुआत सही नहीं रही और 33 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद सोभना मोस्तरी जैसे ही 44 गेंद में चार चौके से 39 रन बनाकर आउट हुई, उसके बाद बांग्लादेश की बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह बिखर गई. बांग्लादेश को 73 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा और देखते ही देखते 30 रन के अंदर उनके छह विकेट गिर गए. जिससे बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 103 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज के लिए ऑफ ब्रेक स्पिनर करिश्मा रामहरैक ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए.
12.5 ओवर में जीती वेस्टइंडीज
104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हीली मैथ्यूज ने ओपनिंग में 22 गेंदों में छह चौके से 34 रन की दमदार पारी खेली. जबकि उनके अलावा स्टेफनी टेलर ने 29 गेंदों में तीन चौके से 27 रन बनाए. जिससे वेस्टइंडीज ने 12.5 ओवरों में ही दो विकेट पर 104 रन बनाकर आसान जीत दर्ज कर ली. बांग्लादेश के लिए एक-एक विकेट नाहिदा अक्तर और मरुफा अक्तर ने लिया.