U19 Women T20 World Cup: इंग्लैंड का करिश्मा, 7 विकेट पर 45 रन से उबरकर ऑस्ट्रेलिया को 3 रन से दी शिकस्त, भारत से फाइनल में टक्कर

U19 Women T20 World Cup: इंग्लैंड का करिश्मा, 7 विकेट पर 45 रन से उबरकर ऑस्ट्रेलिया को 3 रन से दी शिकस्त, भारत से फाइनल में टक्कर

इंग्लैंड ने महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. उसने ऑस्ट्रेलिया को करीबी मुकाबले में तीन रन से हराकर भारत के साथ खिताबी टक्कर तय की. भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जनवरी (रविवार) को खेला जाएगा. इंग्लिश टीम पहले बैटिंग करते हुए 99 रन पर सिमट गई थी. इसमें भी सात विकेट तो केवल 45 रन पर गिर गए थे. यह सब हुआ मैगी क्लार्क, ऐला हेवर्ड और सियाना जिंजर के चलते जिन्होंने तीन-तीन विकेट लिए. लेकिन इंग्लिश बॉलर्स ने भी हार नहीं मानी और ऑस्ट्रेलिया को 96 रन पर सिमट गया. इंग्लैंड की तरफ से हैना बेकर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले तक तो उसे कोई दिक्कत तक नहीं हुई थी. सेमीफाइनल से पहले तक इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को 174, पाकिस्तान को 53, रवांडा को 138, आयरलैंड को 121 और वेस्ट इंडीज को 95 रन से पटखनी दी थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया का सफर दिल टूटने के साथ खत्म हुआ. उसने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों अप्रत्याशित हार के बाद जोरदार वापसी थी. फिर अमेरिका को नौ विकेट, श्रीलंका को 108 रन, भारत को सात विकेट और यूएई को छह विकेट से हराया था.

इंग्लैंड पहले 10 ओवर में लड़खड़ाया

इस मुश्किल हाल में सातवें नंबर की बल्लेबाज एलेक्सा स्टोनहाउस ने 25 रन की अहम पारी खेली. उन्हें जॉसी ग्रोव्स के रूप में अच्छा साझेदार मिला. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े. स्टोनहाउस और ग्रोव्स दोनों ने दो-दो चौके लगाए. इन दोनों के आउट होते ही इंग्लिश पारी 99 रन पर सिमट गई. पूरी इंग्लिश पारी में आठ चौके लगे.

 

ऑस्ट्रेलिया से भी नहीं बने रन

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया भी फंस गया. पारी की पांचवीं ही गेंद पर कैटी पेल चार रन बनाने के बाद ऐली एंडरसन की गेंद पर चलती बनीं. अगले ओवर में सियाना जिंजर खाता खोले बिना स्टोनहाउस को उनकी ही गेंद पर कैच दे बैठी. इस तरह चार रन पर ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन में थी. क्लेयर मूर (20) और ऐला हेवर्ड (16) ने दहाई का आंकड़ा पार किया और जरूरी रन जोड़े. लेकिन इंग्लैंड की तरह ही एक बार विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया भी मुश्किल में आ गया. दो विकेट पर 34 रन से उसका स्कोर सात विकेट पर 59 रन हो गया. मूर और हेवर्ड के जाने के बाद लुसी हैमिल्टन (5), कप्तान रीस मैकेना (0), पेरिस हॉल (2) एक के बाद एक रवाना हो गईं.

 

एमी स्मिथ ने एक छोर थामे रखा और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. निचले क्रम में एला विल्सन (8) और मिली इलिंगवर्थ (8) ने अहम रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को एक समय 12 गेंद में चार रन चाहिए थे और एक विकेट उसके हाथ में था. ऐसे में इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवंस ने मैगी क्लार्क को एलबीडब्ल्यू कर दिया और ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर दिया.