ICC Women's Under-19 T20 World Cup 2023
U19 WWC: नहीं थम रहा शेफाली वर्मा का तूफान, अब यूएई के खिलाफ की चौके- छक्के की बरसात, 34 गेंदों पर खूब कूटे रन
टीम इंडिया की अंडर 19 महिला टी20 टीम की कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) अलग रंग में नजर आ रही हैं. इस बल्लेबाज ने पहले दो मैचों में ही 120 से ज्यादा रन ठोक डाले हैं. पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेफाली का कमाल देखने को मिला. वहीं यूएई के खिलाफ दूसरे मुकाबले में इस बल्लेबाज ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से तूफान ला दिया. शेफाली ने यूएई के गेंदबाजों को पीटा और सिर्फ 34 गेंद पर ही 78 रन ठोक डाले. शेफाली की पारी इसलिए खास रही क्योंकि उन्होंने कुल 12 चौके और 4 छक्के जड़े. शेफाली की बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि, भारत का स्कोर 8 ओवरों में ही 100 के पार पहुंच चुका था.
अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप राउंडअप: 18 रन के भीतर 10 बल्लेबाज हुईं ढेर तो 8 विकेट से पाकिस्तान को मिली जीत, न्यूजीलैंड ने एकतरफा बनाया मुकाबला
अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप (U19 T20 WWC) के लिए रविवार का दिन बड़ा था. साउथ अफ्रीका में चल रहे इस टूर्नामेंट में रविवार को कुल 4 मुकाबले खेले गए. लेकिन इसमें इंग्लैंड की महिला क्रिकेटरों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इंग्लैंड की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वो प्रदर्शन किया जो इतिहास में दर्ज हो गया. इंग्लैंड की महिला टीम को इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि रविवार के दिन किन मुकाबलों में कौन सी टीम ने बाजी मारी और क्या रहा पूरे दिन का हाल.
U-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप राउंडअप: विंडीज को 95 रन से हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में, बांग्लादेश ने किया शानदार अंत
अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां कुल 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. 3 टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी और चौथी टीम के लिए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले के रिजल्ट का इंतजार था. ऐसे में इंग्लैंड की महिला टीम ने विंडीज को 95 रन से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ले ली. दूसरी तरफ दिन के दूसरे मैच में यूएई और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने थीं. दोनों टीमों का ये मुकाबला एक शेड्यूल मुकाबला था और इससे किसी टीम को फायदा नहीं पहुंचना था. ऐसे में बांग्लादेश की महिला टीम ने 5 विकेट और 65 गेंद रहते ही जीत हासिल कर टूर्नामेंट का अंत शानदार तरीके से किया. हालांकि बांग्लादेश की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.





















