नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले टीम इंडिया से की मुलाकात, दिए स्पेशल टिप्स, सामने आईं तस्वीरें

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले टीम इंडिया से की मुलाकात, दिए स्पेशल टिप्स, सामने आईं तस्वीरें

भारतीय टीम 29 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में उतरेगी. इस खिताबी मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह इतिहास रचेगी और टूर्नामेंट के इतिहास का पहला खिताब जीतने वाली टीम बनेगी. शेफाली वर्मा की टीम ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए फाइनल में जगह बनाई. इस मुकाबले से पहले भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने भारतीय टीम से मुलाकात की. उन्होंने साउथ अफ्रीका में जाकर भारतीय खिलाड़ियों से बात की. साथ ही प्रेशर वाले मुकाबले में उतरने के टिप्स दिए. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नीरज चोपड़ा और भारतीय टीम की मुलाकात की जानकारी दी. इससे पहले बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने भी खिलाड़ियों से बात की थी.

 

बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया, 'एक गोल्ड स्टेंडर्ड मीटिंग. जैवलिन थ्रोअर और ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के साथ बातचीत की.'  ट्वीट में नीरज की चार फोटो भी पोस्ट की गईं. इनमें वे खिलाड़ियों के साथ बात करने के साथ ही उनके साथ फोटो खिंचाते दिख रहे हैं. भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ ने भी नीरज के साथ तस्वीर ली.

 

 

जय शाह ने भी की बात

इससे पहले जय शाह ने भी खिलाड़ियों से बात की. बीसीसीआई वीमेन के हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा था, 'टीम इंडिया आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए तैयार हो रही है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनके साथ बात की और साउथ अफ्रीका में ऑलराउंड खेल दिखाने के लिए टीम को बधाई दी. ट्रॉफी घर ले आओ.'

 

 

शेफाली ने जताया आभार

बाद में भारतीय अंडर 19 टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने ट्वीट किया और जय शाह से हुई बातचीत की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले जय शाह से बात करना सुखद रहा. हमारे सभी मैचों पर उन्होंने नज़र रखी यह जानकार काफी खुशी हुई. इस तरह का बर्ताव पूरी टीम का हौंसला बढ़ाता है और हमें आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करता है.'

 

अजेय रही है इंग्लैंड की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल शाम सवा पांच बजे से खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है. उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. भारत की बात की जाए तो उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पटखनी दी थी.