U19 T20 World Cup: पिता चूड़ी कारखाने में मजदूर, बेटी ने भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, अब गांव मेंं मनेगा जश्न

U19 T20 World Cup: पिता चूड़ी कारखाने में मजदूर, बेटी ने भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, अब गांव मेंं मनेगा जश्न

भारत ने महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 खिताब जीत लिया. फाइनल में उसने इंग्लैंड को शिकस्त दी और पहली ही बार में वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. भारतीय टीम में उत्तर प्रदेश की 16 साल की सोनम यादव भी शामिल रहीं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में चार विकेट लिए. एक रन पर दो विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. फाइनल में भी उन्होंने अच्छा खेल दिखाया और तीन रन देकर एक कामयाबी हासिल की. वह यूपी के फिरोजाबाद के राजा के ताल गांव की रहने वाली हैं. सोनम काफी गरीब परिवार से आती हैं. उनके पिता कांच के कारखाने में मजदूरी करते हैं. बेटी के क्रिकेट को सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने डबल शिफ्ट में काम किया. पूरा परिवार गांव में एक सामान्य से घर में रहता है.

 

सोनम की मां गुड्डी देवी ने बताया, 'मेरी पांच लड़कियां हैं जिनमें सोनम सबसे छोटी है. सोनम के पिता सुरेंद्र कारखाने में मजदूरी करते हैं. सोनम की क्रिकेट में रुचि थी तो पिता ने डबल शिफ्ट में काम किया ताकि घर का खर्चा निकलने के साथ ही क्रिकेट का सामान भी लिया जा सके.'

 

सोनम के भाई रहे हैं खिलाड़ी

सोनम के भाई अमन यादव भी खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने बहन के खेल की जिम्मेदारी उठाई और वे ही उन्हें एकेडमी लेकर जाते थे. उन्होंने बताया, 'जब मैंने उसे लड़कों के साथ खेलते देखा तो मन में आया कि यह आगे चलकर खिलाड़ी बन सकती है. फिर उसको वह फिरोजाबाद क्रिकेट एकेडमी में ले गया जहां लड़कों के साथ खेलती थी. तंग हालातों थे लेकिन सोनम ने अपनी मेहनत के बल पर बलबूते पर यह मुकाम हासिल किया है.'

 

गांव में रहने वाली सोनम के परिवार को अपनी बेटी पर नाज है. सोनम जब वापस आएगी तो उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा. गुड्डी देवी ने कहा, 'आज वह बहुत खुश हैं. पूरे गांव में खुशी है बेटी ने गांव का नाम रोशन किया है. जब वह लौट कर आएगी तो वह उसका बहुत स्वागत करेंगे. हमने उसको यहां तक पहुंचाने के लिए बहुत मेहनत की है.'

 

सोनम की बहन स्नेहलता भी इस कामयाबी के बाद गदगद हैं. उन्होंने भावुक होकर बताया, 'पूरा गांव खुश है. सोनम इंडिया की तरफ से खेल रही है. हम सभी लोगों ने बहुत ज्यादा मेहनत की है. चूड़ियों पर काम किया है ताकि घर में कुछ पैसे आ सकें.'