U19 T20 World Cup: इन 5 सितारों ने भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन किसी ने लगाया रनों का अंबार तो किसी ने मनमर्जी से चटकाए विकेट

U19 T20 World Cup: इन 5 सितारों ने भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन किसी ने लगाया रनों का अंबार तो किसी ने मनमर्जी से चटकाए विकेट

भारत महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहला देश बन गया है. उसने इंग्लैंड को हराकर यह कमाल किया. साउथ अफ्रीका में खेले गए इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को सात विकेट से जीत मिली. शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में केवल एक मैच गंवाया. यह शिकस्त उसे ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-सिक्स में दी थी. इसके अलावा पूरे वर्ल्ड कप में भारत के खेल का विरोधी टीमों के पास कोई जवाब नहीं था. उसने बड़े आराम से अपने मुकाबले जीते और वर्ल्ड चैंपियन बनने का रुतबा हासिल किया.

 

फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराया जो इस टूर्नामेंट में अजेय थी. लेकिन भारत के सामने वह 68 रन पर ही सिमट गई. पूरे वर्ल्ड कप में बैटिंग और बॉलिंग में भारत का दबदबा रहा. विरोधी टीमें इनका तोड़ निकाल पाने में नाकाम रहीं. जान लीजिए वो कौनसी पांच भारतीय खिलाड़ी रहीं जिन्होंने वर्ल्ड कप में कमाल किया.

 

श्वेता सहरावत- वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. उन्होंने सात मैच में 99 की औसत से 297 रन बनाए. वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. श्वेता ने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा तीन अर्धशतक लगाए. नाबाद 92 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.

 

शेफाली वर्मा- भारत की कप्तान रन बनाने के लिहाज से टीम इंडिया की दूसरी सबसे कामयाब बल्लेबाज रहीं. वह ओवरऑल लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहीं. उन्होंने सात मैच में 24.57 की औसत के साथ 171 रन बनाए. शेफाली ने टूर्नामेंट में एक अर्धशतक लगाया और 193.25 की स्ट्राइक रेट से रन जुटाए. 78 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.

 

पार्श्वी चोपड़ा- वह भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही. वर्ल्ड कप में विकेट लेने के मामले में वह दूसरे पायदान पर रहीं. पार्श्वी ने छह मैच में सात की औसत और 3.72 की इकॉनमी के साथ 11 विकेट लिए. पांच रन पर चार विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.

 

मन्नत कश्यप- इस बाएं हाथ की फिरकी बॉलर ने अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में छह मैच में नौ विकेट लिए. वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर रहीं. मन्नत का बेस्ट प्रदर्शन 12 रन पर चार विकेट रहा.

 

अर्चना देवी- यूपी से आने वाली अर्चना ने वर्ल्ड कप फाइनल में कहर बरपाया. उन्होंने खिताबी मुकाबले में दो विकेट लिए. वर्ल्ड कप में सात मैच में आठ विकेट उनके नाम रहे. 14 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. उन्होंने 13.12की औसत और 4.77 की इकॉनमी के साथ विकेट लिए.