'समंदर में फेंक रहा हूं या तो डूबो या तैरो', गंभीर ने गिल से क्यों कहा ऐसा ?
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला ऐसे समय पर हो रहा है जब उसे अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका से हार मिली थी. ऐसे में टीम इंडिया कोशिश करेगी कि ऑस्ट्रेलिया को हराकर अभियान को ट्रेक पर लाया जाए. हीली ने मुकाबले से पहले जियोस्टार से बात करते हुए कहा, 'भारत और ऑस्ट्रेलिया हालिया समय में आपस में काफी खेले हैं. इसलिए प्रतिस्पर्धा बढ़ी है. हमें पता है कि भारत बहुत चाहता है कि ऑस्ट्रेलिया को हराया जाए और हम भी दबदबा कायम रखने को उतने ही तैयार हैं. पिछले कुछ सालों में यह मुकाबला काफी तगड़ा हो गया.'
IND W vs AUS W वनडे रिकॉर्ड कैसा है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी वनडे में 59 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 48 में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती है जबकि 11 में भारत ने जीत का स्वाद चखा.
यशस्वी जायसवाल के रन आउट में शुभमन गिल को संजय बांगर ने बताया कसूरवार