IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर और जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 167 रन की साझेदारी कर रचा इतिहास, मिताली- पूनम का रिकॉर्ड टूटा

IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर और जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 167 रन की साझेदारी कर रचा इतिहास, मिताली- पूनम का रिकॉर्ड टूटा
हरमन से बात करती जेमिमा

Story Highlights:

हरमनप्रीत और जेमिमा ने कमाल कर दिया

दोनों के बीच 167 रन की साझेदारी हुई

हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने इतिहास रच दिया है. दोनों के बीच आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 167 रन की साझेदारी हुई. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. ऐसे में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में ये सबसे बड़ी साझेदारी है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

रन खिलाड़ी विरोधी साल
167* हरमनप्रीत कौर- जेमिमा रोड्रिग्स ऑस्ट्रेलिया 2025 SF
137 हरमनप्रीत कौर- दीप्ति शर्मा ऑस्ट्रेलिया 2017 SF
95 हरमनप्रीत कौर- पूनम राउत इंग्लैंड 2017 Final
66 हरमनप्रीत कौर- मिताली राज ऑस्ट्रेलिया 2017 SF
66 मिताली राज- अंजुम चोपड़ा न्यूजीलैंड 2005 SF

छठी बार हुआ ऐसा

वहीं वीमेंस वर्ल्ड कप नॉकआउट्स में ये छठी बार है जब 150 से ज्यादा की साझेदारी हुई है. इससे पहले पांचों साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के नाम है. इसी मैच में 155 रन की साझेदारी फीबी लिचफील्ड और एलिसा पेरी के बीच हुई है.