हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम ने बीते दिन इतिहास रच दिया. भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. यह पहला मौका है जब कोई एशियाई टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी. पूरा देश टीम की इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में डूबा है.
जमकर किया डांस
आईसीसी ने भी हरमन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मैदान से लेकर स्टेडियम के बाहर तक भांगड़ा करती नजर आ रही हैं. आंखों पर काला चश्मा, हुडी के साथ वह चैंपियन अंदाज में स्टेडियम से बाहर आई और खूब थिरकी. हरलीन देओल ने भी उनका बखूबी साथ दिया.

