भारतीय महिला टीम आखिरकार अपने खितबाी सूखे को खत्म करने में कामयाब हो गई. साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीत लिया है. फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका पर पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा और 52 रन से मुकाबला जीता. फाइनल में टीम एक अलग ही अंदाज में नजर आई. टीम के हर एक खिलाड़ी ने फाइनल में अपना योगदान दिया. किसी के बल्ले से रन निकले तो किसी ने विकेट चटकाए और किसी ने कमाल की फील्डिंग की.
तीन हार से मिला सबक
खिताबी जीत के बाद राधा यादव ने बताया कि फाइनल से पहले हरमनप्रीत ने क्या कहा था. स्पोर्ट्स तक से बातचीत में राधा ने कहा कि बतौर टीम हम बहुत शांत थे. हमें पता था कि क्या क्या करना था. हम लीग स्टेज में तीन मैच हारे थे, जिससे हमें कमबैक करने का अनुभव था और अब आखिर में हमने उसी अनुभव का फायदा उठाया.
बिंदास होकर खेलने की सलाह
राधा ने बताया कि मैच से पहले कप्तान ने कहा था कि बस स्माइल करो, एंजॉय करो. इतनी कड़ी मेहनत की है, अब बस एक आखिरी बार ताकत लगानी है और बिंदास होकर खेलो. राधा यादव ने इस वर्ल्ड कप में फाइनल, सेमीफाइनल समेत कुल तीन मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल चार विकेट लिए थे. फाइनल में हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी.

