भारत की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स बीते दिन ट्रॉफी उठाने के बाद काफी इमोशनल हो गई. भारत इससे पहले 2005 और 2017 में दो बार फाइनल में पहुंचा था, लेकिन खिताबी सूखे को खत्म नहीं कर पाया था, मगर इस बार टीम अपने सपने को अधूरा नहीं छोड़ना चाहती थी और फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया. जेमिमा ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में रिकॉर्ड 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 127 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को फाइनल में पहुंचाया.
फैंस को समर्पित जीत
डीवाई पाटिल स्टेडियम नीले रंग से रंगा हुआ नजर आया. भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम में मौजूद थे. जेमिमा ने इस सपोर्ट के लिए वर्ल्ड कप जीत को प्रशंसकों को समर्पित किया. नवी मुंबई अद्भुत रहा है. हर एक मैच, हर एक बार जब हम मैदान पर उतरते हैं, तो ऊर्जा अद्भुत होती है और यह ट्रॉफी उन सभी को समर्पित है और भारत में हमारा समर्थन करने वाले अरबों लोगों को.
चैंपियंंस पर पैसों की बारिश
इस बीच बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप जीत के बाद महिला टीम पर पैसों की बारिश कर दी. खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है. टीम को विश्व कप जीतने पर आईसीसी से लगभग 39 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली है.

