ऑस्ट्रेलिया को हराते ही हरमनप्रीत कौर फूट-फूट कर रोईं, कोचिंग स्टाफ ने कप्तान को संभाला, VIDEO वायरल

ऑस्ट्रेलिया को हराते ही हरमनप्रीत कौर फूट-फूट कर रोईं, कोचिंग स्टाफ ने कप्तान को संभाला, VIDEO वायरल
जीत के बाद रोने लगी हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

IND vs AUS : जेमिमा ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में दिलाई जीत

IND vs AUS : टीम इंडिया ने पांच विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जैसे ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया. इसके बाद हरमनप्रीत कौर फूट-फूट कर कोचिंग स्टाफ के गले लगकर रोने लगी. जबकि उनके अलावा शतक से जीत दिलाने वाली जेमिमा भी रोती नजर आयीं तो बाकि टीम इंडिया की महिला खिलाड़ी भी इमोशनल हो गयीं. यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

जेमिमा के भी निकले आंसू

हरमनप्रीत कौर को रोता देख उनकी टीम की तमाम महिला खिलाड़ी रोने लगी. जबकि 127 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाली जेमिमा भी फूट-फूट कर रोती नजर आईं और उन्होंने रोते हुए पूरा इंटरव्यू दिया. जेमिमा ने एक छोर संभालकर 134 गेंद में 14 चौके से 127 रन बनाए और वर्ल्ड रिकॉर्ड चेज को 9  गेंद पहले ही हासिल कर लिया.

टीम इंडिया का किससे होगा फाइनल

महिला टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को रोका. इससे पहले साल 2017 में हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 171 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद अब महिला टीम इंडिया ने फिर से ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर 2025 के फाइनल में कदम रखा है. टीम इंडिया का या तीसरा फाइनल है. जिसमें वो पहली बार वर्ल्ड कप खिताब हासिल करने के लिए पहली ही बार फाइनल खेलने वाली साउथ अफ्रीका का सामना करेगी.

ये भी पढ़ें :-