भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में किए तीन बदलाव
वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा बार टॉस किस टीम ने गंवाए?
वीमेंस वर्ल्ड कप के किसी एक एडिशन में सबसे ज्यादा टॉस गंवाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. 1982 में इंग्लैंड ने 13 में से 9 टॉस गंवाए. उसी एडिशन में भारत 12 में से 8 टॉस हारा था और वह दूसरे नंबर है. साल 2000 में श्रीलंका ने सातों के सातों टॉस गंवाए थे. 2000 के बाद अब 2025 एडिशन में किसी टीम ने सात या उससे ज्यादा टॉस गंवा दिए.
हरमनप्रीत कौर ने पिछले 10 वनडे मैचोंं में कितनी बार टॉस जीता?
हरमनप्रीत कौर ने पिछले 10 वनडे मैचों में सिर्फ एक टॉस जीता है और वह मैच भी बिना किसी परिणाम के समाप्त हआ (रविवार को इसी स्थान पर बांग्लादेश के खिलाफ)
भारत ने सेमीफाइनल में कितने बदलाव किए?
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. इस मुकाबले में भारत ने तीन बड़े बदलाव किए. शेफाली वर्मा, क्रांति गौड और ऋचा घोष को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है. शेफाली ने चोटिल प्रतिका को, क्रांति ने हरलीन और ऋचा ने उमा की जगह ली. हरलीन और उमा को आराम दिया गया है.

