Women's World Cup: भारतीय टीम 30 सितंबर से शुरू होने वाले वीमंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी. टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करने से पहले हरमनप्रीत ने साफ कर दिया है कि उनका और उनकी टीम का पूरा फोकस बस क्रिकेट पर है. दरअसल इस टूर्नामेंट में पांच अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा और मैदान के बाहर इस मैच को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं. उन्होंने इन चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा है कि क्रिकेट हमेशा उनकी प्राथमिकता रहेगी.
हम केवल एक चीज पर कंट्रोल रख सकते हैं. वह हैं मैदान पर क्रिकेट खेलना और हम बाकी चीजों के बारे में नहीं सोचते, क्योंकि एक क्रिकेटर के तौर पर हम केवल उन्हीं चीजों पर कंट्रोल रख सकते हैं, जो हमारे हाथ में हैं, लेकिन बाकी चीजों पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है और मैं उन बातों पर ध्यान भी नहीं देती. हम ड्रेसिंग रूम में इन बातों पर चर्चा भी नहीं करते. हम यहां केवल क्रिकेट खेलने के लिए हैं और हमारा ध्यान केवल क्रिकेट पर है.
हरमनप्रीत ने माना कि वर्ल्ड कप से काफी उम्मीदें हैं. हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टीम को दबाव महसूस करने के बजाय इस मौके का फायदा उठाना चाहिए. हरमनप्रीत ने कहा-
मुझे लगता है कि अपने देश का नेतृत्व करना किसी भी खिलाड़ी के लिए हमेशा एक बहुत ही खास पल होता है, लेकिन वनडे कप में अपने देश की कप्तानी करना और भी खास है और इससे भी ऊपर यह वर्ल्ड कप घर में खेला जा रहा है. इसलिए यह और भी खास है.