IND vs SL: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को एशिया कप 2025 सुपर 4 मैच में दिल जीतने वाला काम किया. उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर 22 साल के दुनिथ वेल्लालागे से मुलाकात की, जिन्होंने बीते दिनों अपने पिता को खो दिया था. अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप स्टेज का मैच खत्म होने के बाद श्रीलंका के हेड कोच सनथ जयसूर्या ने वेल्लालागे को उनके पिता सुरंगा के निधन की खबर दी थी.
दुनिथ वेल्लालागे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अपने पिता के निधन की खबर सुनकर तुरंत कोलंबो लौट गए थे. हालांकि वह बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के पहले सुपर 4 मैच के दिन यूएई वापस लौट आए. बांग्लादेश के खिलाफ वह एक भी विकेट नहीं ले पाए और इसके बाद उन्हें पाकिस्तान और भारत के खिलाफ अगले दो सुपर 4 मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया.
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई. भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका पर जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 202 रन बनाए थे. जिसके बाद श्रीलंकाई टीम भी 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन ही बना पाई. इसके बाद रिजल्ट के लिए दोनों के बीच सुपर ओवर खेला गया. श्रीलंका की टीम पहले बैटिंग करने आई और 5 गेंदों में 2 दो रन पर दोनों विकेट गंवा दिए. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने हसरंगा की पहली ही गेंद पर तीन रन जोड़कर भारत को जीत दिला दी.