Women's World Cup 2025: 4 बार के चैंपियन इंग्लैंड के बांग्लादेश को हराने में पसीन छूटे, नाइट की जुझारू पारी ने 4 विकेट से दिलाई जीत

Women's World Cup 2025: 4 बार के चैंपियन इंग्लैंड के बांग्लादेश को हराने में पसीन छूटे, नाइट की जुझारू पारी ने 4 विकेट से दिलाई जीत
england women cricket team

Story Highlights:

हेदर नाइट ने नाबाद 79 रन बनाते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाई.

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की आधी टीम 78 पर निपट चुकी थी.

बांग्लादेश की ओर से सोभना मोस्त्री ने सर्वाधिक 60 रन बनाए.

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड को बांग्लादेश पर बड़ी मुश्किल से जीत मिली. गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 29 गेंद बाकी रहते चार विकेट से जीत सकी. एक समय उसने 78 पर पांच और 103 पर छह विकेट गंवा दिए थे. लेकिन पूर्व कप्तान हेदर नाइट ने नाबाद 79 रन की पारी खेली और चार्ली डीन (27) के साथ 79 रन की अटूट साझेदारी कर इंग्लिश टीम की नैया पार लगा दी. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 178 रन बनाए थे. उसके लिए सोभना मोस्त्री ने 60 और राबिया खान ने 43 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रही. मोस्त्री ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड को पहले मारुफा अख्तर ने काफी परेशान किया. उन्होंने ही एमी जोन्स (1) और टैमी ब्यूमॉन्ट (13) के बड़े विकेट लेते हुए बांग्लादेश को हावी कर दिया. उनकी गेंदों को काफी स्विंग मिली और इसने इंग्लिश बल्लेबाजों को काफी तंग किया. नाइट को भी काफी परेशानी हुई और कुछ मौकों पर वह आउट होते-होते बची लेकिन उन्होंने और कप्तान नेट सिवर ब्रंट (32) ने मिलकर 40 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला. इंग्लिश कप्तान ने तेजी से रन जुटाए. वहीं नाइट ने बिना जोखिम लिए आराम से रन जोड़े.

फहीमा खातून ने एक ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड को पीछे धकेला

 

फहीमा खातून की फिरकी ने बांग्लादेश को एक ही ओवर में दो कामयाबी दिलाई. उन्होंने पहले सिवर ब्रंट को फरगाना हक के हाथों कैच कराया. तीन गेंद बाद सॉफिया डंकली को एलबीडब्ल्यू कर दिया. कुछ देर बाद एम्मा लैंब को भी रवाना कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.

हेदर नाइट की कमाल की पारी

 

नाइट एक छोर पर डटी हुई थी. उन्होंने पहले एलिस कैप्सी (20) के साथ 25 और फिर डीन के साथ 79 रन की अटूट साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिला दी. नाइट ने 111 गेंद खेली और सात चौके व एक छक्का लगाया. बांग्लादेश ने सात बॉलर आजमाए और उनमें से तीन को विकेट मिले. इंग्लिश बल्लेबाजों ने पांच ओवर मेडन खेले.

'बैटिंग सुधारो, ODI में मिलेगा मौका', धाकड़ स्पिनर को गंभीर ने दिया मैसेज