AUS vs PAK:ऑस्ट्रेलिया ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के 9वें मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी हार है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा मुकाबला जीता.ऑस्ट्रेलिया के दिए 222 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम 114 रन पर ढेर हो गई. रनों के लिहाज से 107 रन की हार इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी हार है.
ऑस्ट्रेलियाई अटैक ने रोका
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के अटैक ने पाकिस्तान के लिए 222 रन के लक्ष्य को पहाड़ जैसा बना दिया और फातिमा सना की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाकिस्तान की हालत काफी खराब कर दी. पाकिस्तान ने अपने छह विकेट महज 49 रन पर ही गंवा दिए थे और इसके बाद पाकिस्तान के पास बेथ मूनी या फिर अलाना किंग जैसी कोई बल्लेबाज नहीं थी, जो पारी को संभाल सके और पूरी टीम 36.3 ओवर में 114 रन पर सिमट गई.पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 35 रन सिदरा अमीन ने बनाए. किम गर्थ ने तीन विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में प्लेयर ऑफ द मैच कौन बना?
114 गेंदों में 109 रन ठोककर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाली बेन मूनी प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ कितने रन बनाए थे?
ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी के शतक की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन बनाए थे.
पाकिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में किस स्थान पर है?
पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले और तीनों गंवा दिए. आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट में वह सबसे आखिरी स्थान पर है.
मोहम्मद शमी को बंगाल की रणजी टीम में मिली जगह, अभिमन्यु ईश्वरन बने कप्तान