बड़ी खबर: मोहम्‍मद शमी को बंगाल की रणजी टीम में मिली जगह, अभिमन्यु ईश्वरन बने कप्‍तान

बड़ी खबर: मोहम्‍मद शमी को बंगाल की रणजी टीम में मिली जगह, अभिमन्यु ईश्वरन बने कप्‍तान

Story Highlights:

मोहम्‍मद शमी मार्च के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल शमी का भारत के लिए पिछला इंटरनेशनल मैच था.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्‍मद शमी को बंगाल की रणजी टीम में शामिल किया गया है. वह अभिमन्‍यु ईश्‍वरन की कप्‍तानी में खेलेंगे. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप क्रम के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सत्र में बंगाल की टीम की अगुआई करेंगे.बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को उप कप्तान बनाया गया है. मोहम्मद शमी और आकाश दीप की तेज गेंदबाजी जोड़ी के शामिल होने से बंगाल का तेज गेंदबाजी विभाग भी काफी मजबूत हुआ है.

अनुष्तुप मजूमदार और सुदीप चटर्जी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा सुदीप कुमार बल्लेबाजी इकाई की रीढ़ होंगे. टीम में राहुल प्रसाद, सौरभ कुमार सिंह और विशाल भाटी जैसे उभरते हुए नाम भी शामिल हैं. 


मोहम्‍मद शमी भारत के लिए पिछला मैच कब खेले थे?

इस साल मार्च में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच मोहम्‍मद शमी का भारत के लिए खेला गया पिछला इंटरनेशनल मैच था. उस मैच के बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं.


मोहम्‍मद शमी ने आईपीएल के  बाद कब की थी मैदान पर वापसी?

मोहम्‍मद शमी साल 2023 वर्ल्‍ड कप के बाद से ही चोटों से जूझ रहे हैं. हालांकि इसके बाद उन्‍होंने घरेलू  क्रिकेट में फिटनेस साबित करके टीम इंडिया में वापसी की. वह इस साल चैंपियंस ट्रॉफी भी खेले. इसके बाद आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले, मगर उसके बाद वह मैदान से फिर दूर हो गए और अगस्‍त में ईस्‍ट जोन के लिए दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मैदान पर वापसी की. हालांकि उसके बाद वह कोई मैच नहीं खेले.  

बंगाल रणजी टीम के हेड कोच कौन हैं?

लक्ष्मी रतन शुक्ला बंगाल टीम के हेड कोच बने रहेंगे, जबकि अरूप भट्टाचार्य और शिव शंकर पॉल उनके सहायक होंगे. चरणजीत सिंह मथारू फील्डिंग कोच होंगे. 
 

शुभमन गिल में कितना है दम, विव रिचर्ड्स ने दे दिया जवाब