सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस को बताया गुरुकुल, इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ
वनडे में दुनिया की सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली बल्लेबाज का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर के नाम है. उन्होंने 917 गेंदों में 1000 वनडे रन पूरे किए थे. उनके बाद इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट हैं, जिन्होंने 943 गेंदों में 1000 रन पूरे किए.
आठवें नंबर पर ऋचा का तूफान
ऋचा गुरुवार को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं और 77 गेंदों पर 94 रन बनाए. वह अपने शतक से चूक गईं. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्होंने अमनजोत कौर (13 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 51 रन और स्नेह राणा (24 गेंदों पर 33 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 88 रन जोड़े.
ऋचा ने संभाला
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मांधना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने 55 रन की पार्टनरशिप करके मजबूत शुरुआत दिलाई थी. मांधना के 23 रन पर आउट होने के बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई और एक समय स्कोर 102 रन पर छह विकेट हो गया. इसके बाद ऋचा और स्नेह राणा की बदौलत ही भारत साउथ अफ्रीका के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर रख पाया. दोनों ने मिलकर भारत के स्कोर को 250 रन के पार पहुंचाया.