भारत और साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में आमने सामने है. यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडिय नवी मुंबई में है. लगातार बारिश की बाधा के चलते करीब दो घंटे की देरी से टॉस हुआ. साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करना पसंद किया. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. उन्हीं 11 खिलाड़ियों को उतारा जो सेमीफाइनल में थी. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी प्लेइंग इलेवन नहीं बदली.
साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करने के लिहाज से यह अच्छा मैदान है. साथ ही बारिश की संभावना भी है. वहीं भारतीय कप्तान ने कहा कि वह भी टॉस जीतने पर बॉलिंग करना ही पसंद करती. लेकिन पहले बैटिंग करना भी ठीक रहेगा और खुलकर खेल पाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले पांच-छह ओवर के बाद पिच से गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी.
भारत और साउथ अफ्रीका का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 34 वनडे मैच खेले गए. भारत ने 20 बार जीत हासिल की है तो साउथ अफ्रीका ने 13 बार बाजी मारी. एक मैच का नतीजा नहीं निकला. इस वर्ल्ड कप में दोनों दूसरी बार आमने सामने है. इससे पहले लीग स्टेज में दोनों की टक्कर हुई थी, जहां साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी.
भारत की प्लेइंग इलेवन
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, क्रांति गोड.
करुण नायर का बवाल, 2 साल में तीसरा दोहरा शतक जड़ सेलेक्टर्स को दिया जवाब

