भारत में जारी रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 में भी करुण नायर का बल्ले से बवाल जारी है. पिछले मैच में 174 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद करुण नायर ने अब दोहरा शतक जड़ दिया है. जिसके चलते टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने के बाद ये उनका तीसरे मैच में दूसरा 100 प्लस स्कोर है और दूसरे साल में तीसरा दोहरा शतक है. जबकि उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का ये पांचवां दोहरा है. इस तरह नायर ने अपने बल्ले से एक बार फिर सेलेक्टर्स को जवाब दिया कि वो टेस्ट टीम इंडिया में वापस आना चाहते हैं.
करुण नायर ने दोहरा शतक ठोका
करुण नायर ने पहले दिन 142 रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद रहे, जबकि रविचंद्रन भी उनके साथ 88 रन बनाकर नाबाद टिके हुए थे. इसके बाद दूसरे दिन नायर ने आगे खेलना शुरू किया और 389 गेंदों में 25 चौके व दो छक्के से 233 रनों की मैराथन पारी खेली. नायर और स्मरन के बीच चौथे विकेट के लिए 585 गेंदों में 343 रनों की विशाल साझेदारी बनाई. जिससे कर्नाटक की टीम 500 के करीब जा चुकी थी.
रविचंद्रन ने भी जड़ा दोहरा
वहीं नायर के बाद रविचंद्रन का बल्ला भी नहीं रुका और उन्होंने भी दोहरा शतक जड़ा. रविचंद्रन खबर लिखे जाने तक 213 रन बनाकर खेल रहे थे और कर्नाटक की टीम ने पांच विकेट पर 578 रन का विशाल स्कोर बना लिया था.
करुण नायर क्यों हुए थे टेस्ट टीम इंडिया से बाहर ?
33 साल के करुण नायर की बात करें तो आठ साल बाद उनकी टेस्ट टीम इंडिया में इसी साल वापसी हुई थी. लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनके बल्ले से चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 205 रन ही आए और 57 रन की ही सबसे बड़ी पारी खेल सके. इसके चलते करुण नायर को बाहर कर दिया गया. लेकिन करुण अब फिर से शायद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करके ही रुकने वाले हैं.

