India vs South africa के बीच कब और कहां देखें वर्ल्ड कप का फाइनल?
बीते दिन के अपने 64 रन के स्कोर से आगे बढ़ते हुए भारत ए के कप्तान पंत शतक की ओर तेज़ी से बढ़ रहे थे, लेकिन आखिरी दिन भारत ए के 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 113 गेंदों पर 90 रन बनाकर आउट हो गए. पंत ने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए और फिर तियान वैन वुरेन की गेंद पर आउट हो गए. हालांकि उन्होंने भारत को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया.
इंग्लैंड दौरे पर हो गए थे चोटिल
पंत को इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी. जुलाई के आखिर में चौथे टेस्ट में शॉट लगाने की कोशिश में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके पैर पर लग गई थी. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा और वे विकेटकीपिंग भी नहीं कर पाए. इसके बावजूद पंत अपने देश के लिए मैच बचाने के लिए प्लास्टर पहने हुए ही बल्लेबाजी के लिए वापस लौटे थे.
नहीं चले भारत के बाकी बल्लेबाज
साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 309 रन बनाए थे, जिसके बाद इंडिया ए अपनी पहली पारी में 234 रन ही बना पाई और पहली पारी में पिछड़ गई. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को 199 रन पर रोक दिया और भारत को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य मिला. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ए ने चार विकेट पर 119 रन बना लिए थे. पंत तीसरे दिन 64 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे. पंत के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाया. साई सुदर्शन 32 रन, आयुष बदोनी ने 38 रन बनाए.

