IND W vs PAK W मैच में गड़बड़, पाकिस्तानी कप्तान ने टेल्स कहा लेकिन मैच रेफरी ने हेड्स बताकर जिता दिया टॉस, देखिए Video

IND W vs PAK W मैच में गड़बड़, पाकिस्तानी कप्तान ने टेल्स कहा लेकिन मैच रेफरी ने हेड्स बताकर जिता दिया टॉस, देखिए Video
IND W vs PAK W toss

Story Highlights:

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग करना चुना.

आईसीसी की तरफ से गलत कॉल लेने पर मैच रेफरी पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के टॉस में गड़बड़ हो गई. मैच रेफरी ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना के टेल्स पुकारने को हेड्स सुना और फिर उन्हें ही टॉस विजेता बताया. इस दौरान न तो भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और न ही प्रेजेंटर मेल जोन्स को ध्यान आया. भारत और पाकिस्तान मुकाबले में साउथ अफ्रीका की शांद्रे फ्रिट्ज मैच रेफरी है.

स्टार स्पोर्ट्स की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में टॉस के समय की गई गड़बड़ सामने आई. इसमें प्रेजेंटर मेल जोन्स ने पहले दोनों कप्तान व रेफरी का परिचय दिया. फिर बताया कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिक्का उछालेंगी और फातिमा कॉल लेंगी. जैसे ही भारतीय कप्तान ने सिक्का उछाला वैसे ही पाकिस्तान कप्तान ने माइक में टेल्स कहा. लेकिन रेफरी ने यह नहीं सुना और कहा कि हेड्स पुकारा गया है. प्रेजेंटर जोन्स ने भी उनकी ही बात दोहराई.

पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद क्या किया

 

टॉस का सिक्के पर भी गिरने के बाद ऊपर हेड्स ही था. ऐसे में पाकिस्तान के पक्ष में फैसला गया. इसमें फातिमा ने पहले बॉलिंग करना चुना. उन्होंने कहाकि मौसम ठीक लग रहा है और पिच में थोड़ी नमी भी है. पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ. ओमैमा सौहेल की जगह सदफ शम्स को खेलने का मौका मिला. भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ. अमनजोत कौर की जगह रेणुका सिंह आई.

क्या भारत-पाकिस्तान की कप्तान ने हाथ मिलाए?

 

महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले के टॉस के समय भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने हाथ नहीं मिलाए. भारतीय टीम की ओर से नो हैंडशेक पॉलिसी जारी रही. एशिया कप 2025 के दौरान भारत ने यह शुरुआत की थी.

पाकिस्तान महिला टीम की Playing XI

फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, डियाना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल. 

भारत को बड़ा झटका, पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले स्‍टार बल्‍लेबाज बीमार