वेस्ट इंडीज के खिलाफ किस बैटर ने किया सबसे ज्यादा प्रभावित? कोच ने गिल- जायसवाल के अलावा इस खिलाड़ी का लिया नाम

वेस्ट इंडीज के खिलाफ किस बैटर ने किया सबसे ज्यादा प्रभावित?  कोच ने गिल- जायसवाल के अलावा इस खिलाड़ी का लिया नाम
आउट होने के बाद पवेलियन जाते जायसवाल और गिल

Story Highlights:

रयान टेन डसखाटे ने जुरेल की तारीफ की

डसखाटे ने कहा कि जुरेल काफी प्रभावित कर रहे हैं

हरलीन देओल ने रन लेने से किया मना तो कप्तान हरमनप्रीत कौर हुईं आग बबूला

लगातार बना रहे हैं रन

जुरेल ने पहले टेस्ट में अहमदाबाद में कमाल का खेल दिखाया था. इस बैटर ने 125 रन ठोके थे. इसके बाद दिल्ली में उन्होंने 44 गेंदों पर 79 रन ठोके.

डसखाटे ने की तारीफ

रयान टेन डसखाटे ने तीसरा दिन खत्म होने के बाद कहा कि, मेरे दिमाग में जो पहला नाम आता है वो ध्रुव जुरेल हैं. हमें पता है कि वो क्वालिटी खिलाड़ी हैं. पहले टेस्ट में उन्होंने 100 बनाए थे. वहीं दिल्ली टेस्ट में वो नॉटआउट रह सकते थे, वो 44 रन पर खेल रहे थे. मैसेज साफ था कि हमें जल्द से जल्द खत्म करना है. लेकिन इसके बाद वो आउट हो गए. ऐसे में अब तक हमने उन्हें जितना देखा है, उन्होंने प्रभावित किया है.

नीतीश रेड्डी की भी तारीफ

कोच ने यहां नीतीश कुमार रेड्डी की भी तारीफ की जो भारत में पहला टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. रेड्डी को अहमदाबाद में ज्यादा मौका नहीं मिला था लेकिन उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 54 गेंदों पर 43 रन ठोके.