IND vs PAK: भारत ने 22 दिन में चौथी बार पाकिस्तान को धोया, एशिया कप के बाद अब वर्ल्ड कप में भी की फजीहत

IND vs PAK: भारत ने 22 दिन में चौथी बार पाकिस्तान को धोया, एशिया कप के बाद अब वर्ल्ड कप में भी की फजीहत
भारतीय पुरुष और महिला टीम ने पाकिस्तान को लगातार हराया है.

Story Highlights:

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने लगातार तीन बार पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में हराया.

भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान को धूल चटाई.

पाकिस्तान महिला टीम कभी भी भारत को वनडे में नहीं हरा सकी है.

भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के खिलाफ दबदबा जारी है. उसने 22 दिन के अंदर चौथी बार पड़ोसी देश के खिलाफ जीत हासिल की. एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष टीम ने तीन बार पाकिस्तान को मात दी. अब आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को धूल चटा दी. इस तरह एक महीने से भी कम समय में भारत की यह चौथी जीत है.

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से पीटा

 

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 में 5 अक्टूबर को टक्कर हुई. कोलंबो में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग की और 247 रन बनाए. फिर क्रांति गोड और दीप्ति शर्मा के तीन-तीन विकेट के दम पर पाकिस्तान को 159 रन पर समेट दिया. भारतीय टीम की वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान पर यह लगातार 12वीं जीत है. अभी तक पाकिस्तानी टीम कभी इस फॉर्मेट में भारत को नहीं हरा सकी है. दिलचस्प बात है कि पाकिस्तान महिला वनडे में कभी भी भारत के सामने 200 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका है.

एशिया कप 2025 फाइनल भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

 

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की और 146 रन बनाए. साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी लगाई. भारत ने तिलक वर्मा के नाबाद अर्धशतक के बूते दो गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया. भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप फाइनल में टकराए थे. टीम इंडिया ने कुल नौवीं बार यह टूर्नामेंट जीता.

एशिया कप 2025 सुपर-4 भारतीय टीम छह विकेट से जीती

 

पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान की फिफ्टी की मदद से पांच विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया. अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और तिलक वर्मा की शानदार बैटिंग से भारत ने 18.5 ओवर में बड़े आराम से मैच जीत लिया.