IND W vs PAK W: दीप्ति-गोड और ऋचा के दम पर भारत ने पाकिस्तान को लगातार 12वीं बार वनडे में हराया, 88 रन से जीता वर्ल्ड कप का दूसरा मैच

IND W vs PAK W: दीप्ति-गोड और ऋचा के दम पर भारत ने पाकिस्तान को लगातार 12वीं बार वनडे में हराया, 88 रन से जीता वर्ल्ड कप का दूसरा मैच
indian women team

Story Highlights:

भारतीय टीम अब महिला वर्ल्ड कप 2025 में अंक तालिका में सबसे ऊपर है.

भारत की ओर से बैटिंग में हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए.

क्रांति गोड और दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए तीन-तीन विकेट लिए.

भारतीय टीम ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए पाकिस्तान को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में 88 रन से मात दी. कोलंबो में खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया 247 रन पर सिमट गई. उसकी तरफ से हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. उनके अलावा प्रतिका रावल ने 31 और निचले क्रम में ऋचा घोष ने नाबाद 35 रन बनाए. डियाना बेग ने पाकिस्तान की ओर से चार विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की तरफ से केवल सिदरा अमीन ही जज्बा दिखा सकी. उन्होंने 81 रन की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों की नाकामी टीम को ले डूबी. पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई.

भारत की यह महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगातार दूसरी जीत है. उसने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था. टीम इंडिया चार पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है. भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को वनडे में लगातार 12वीं बार हराया है.

भारतीय टीम की बैटिंग में किसने रन बनाए

 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजों को अच्छा आगाज मिला लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं आई. प्रतिका रावल ने पांच चौकों से 31, स्मृति मांधना ने चार चौकों से 23, जेमिमा ने पांच चौकों से 32, दीप्ति शर्मा ने एक चौके से 25 और स्नेह राणा ने 20 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 19 रन बनाए. हरलीन देओल ने तीसरे नंबर पर उतरकर चार चौकों व एक छक्के से 46 रन की पारी खेली. वह अर्धशतक से चार रन पहले रमीन शमीम की गेंद पर आउट हुई.

निचले क्रम में ऋचा की आतिशबाजी देखने को मिली जिन्होंने तीन चौकों व दो छक्कों से सजी पारी खेलते हुए भारत को 247 रन तक पहुंचाया. पाकिस्तान की तरफ से डियाना बेग ने 69 रन देकर चार, सादिया इकबाल व फातिमा सना ने दो-दो विकेट लिए.

50 ओवर के मैच में बने 564 रन, 5वें नंबर के बल्लेबाज ने 97 गेंद में ठोके 217