भारत में खेले जाने वाले महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया. इंग्लैंड को गुवाहाटी के मैदान में साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल मैच में 125 रन से हराया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने साल 1973 से खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में पहली बार फाइनल में जगह बनाई. साउथ अफ्रीका के लिए उनकी कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने 169 रन की बेमिसाल पारी खेली, जिससे इंग्लैंड की महिला टीम 321 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे 194 पर ढेर हो गई और उसे 125 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि साउथ अफ्रीका के लिए 42 रन बनाने वाली मारिजान कैप ने गेंदबाजी में पांच विकेट हॉल भी लिया.
लौरा ने शतक से बनाया स्पेशल रिकॉर्ड
वहीं लौरा ने पांच हजार रन के मुकाम को पाने के बाद 115 गेंद में 12 चौके से शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह महिला वनडे क्रिकेट में 10 शतक लगाने वाली छठी खिलाड़ी बनीं. इससे पहले मेग लैनिंग (15 शतक), स्मृति (14 शतक), सूजी बेट्स (13 शतक), टैमी ब्यूमोंट (12 शतक), नैट साइवर ब्रन्ट (10 शतक) भी 10 या उससे अधिक शतक लगा चुकी हैं.
मारिजान कैप ने इंग्लैंड का तोड़ा सपना
321 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे इंग्लैंड महिला टीम की शुरुआत सही नहीं रही और उसके एक रन पर ही तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नंबर चार पर आने वाली कप्तान नैट साइवर ब्रन्ट ने 64 रन की पारी खेली जबकि एलिस कैपसी ने भी बल्ले से 50 रन बनाए. लेकिन ये 321 जैसे विशाल लक्ष्य के आगे पर्याप्त नहीं थे. साउथ अफ्रीका के लिए पांच विकेट हॉल मारिजान कैप ने लिया. जिससे इंग्लैंड की टीम 42.3 ओवर में 194 रन पर सिमट गई. जबकि साउथ अफ्रीका ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल में जगह बनाई. इस तरह इंग्लैंड की महिला टीम का पांचवीं बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना धरा रह गया.
ये भी पढ़ें :-

