मुजीब के कहर से अफगानिस्तान ने दर्ज की धांसू जीत, जिंबाब्वे को पहले T20I में 53 रन से दी मात

मुजीब के कहर से अफगानिस्तान ने दर्ज की धांसू जीत, जिंबाब्वे को पहले T20I में 53 रन से दी मात
मुजीब उर्र रहमान

Story Highlights:

अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को 53 रन से दी मात

अफगानिस्तान के लिए मुजीब ने झटके चार विकेट

जिंबाब्वे दौरे पर पहले टेस्ट में हार के बाद अफगानिस्तान ने जीत का स्वाद चखा. पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जिंबाब्वे को अफगानिस्तान ने 53 रन से हराया. अफगानिस्तान के इब्राहिम ने 52 रन की पारी खेली और उनकी टीम ने 181 रन का टोटल दिया. इसके बाद अफ़गान टीम के लिए मुजीब उर्र रहमान ने चार विकेट झटके और जिंबाब्वे की टीम को 127 पर ही रोक दिया. जिससे अफगानिस्तान की टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

अफगानिस्तान के लिए किसने झटके सबसे अधिक विकेट ?

181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की टीम की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 30 रन के स्कोर तक ही पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद अंत में जिंबाब्वे के लिए टिनोटेंडा मापोसा ने 15 गेंद में पांच चौके से 32 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिल सके. जिससे जिंबाब्वे की टीम 16.1 ओवर ही टिक सकी और 127 रन पर सिमट गई. वहीं मुजीब ने फिरकी से कहर बरपाते हुए तीन ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके तो उमरज़ई ने भी तीन विकेट अपने नाम किये.

ये भी पढ़ें :- 

'वो एक गन टी20 प्लेयर है', अभिषेक शर्मा की तारीफ में रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा - सबसे खतरनाक...