'वो एक गन टी20 प्लेयर है', अभिषेक शर्मा की तारीफ में रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा - सबसे खतरनाक...

'वो एक गन टी20 प्लेयर है', अभिषेक शर्मा की तारीफ में रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा - सबसे खतरनाक...
मैच के दौरान शॉट्स खेलते अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाए तेवर

अभिषेक शर्मा को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मैदान में खेला गया. लेकिन बारिश ने सारे रोमांच पर पानी फेर दिया और बाद में मैच को रद्द घोषित कर दिया. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तूफ़ानी बैटर अभिषेक शर्मा को सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया.

वो एक गन टी20 खिलाड़ी है और अगर वो मैदान के अंदर है तो मनोरंजन की गारंटी है. चाहे आप ऑस्ट्रेलियाई हों या भारतीय, आपको इसका मजा मिलेगा. उनमें खेल को विरोधी से दूर ले जाने की क्षमता है. आप उन्हें ज़्यादा देर तक मैदान पर नहीं रखना चाहेंगे क्योंकि वह सब कुछ तितर-बितर कर सकते हैं.

रवि शास्त्री ने आगे कहा,

उनको अपनी तैयारी और अपनी क्षमता पर काफी विश्वास है. उनके शॉट्स की रेंज और फिर पहली गेंद से खुद को अटैक के लिए तैयार करना, उसके बाद मानसिक रूप से संभालना. वह शुरुआत से ही गेंदबाज पर टूट पड़ते हैं वो बेहद खतरनाक, विस्फोटक साबित हो सकते हैं.

अभिषेक शर्मा का करियर

अभिषेक शर्मा ने अपने तूफ़ानी तेवर से ना सिर्फ भारत बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में सभी को हैरान कर रखा है. युवराज सिंह से बैट स्विंग में महारथ हासिल करने वाले अभिषेक इस समय भारत के सबसे विस्फोटक टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं. भारत के लिए अभिषेक शर्मा 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36.16 की औसत से 868 रन बना चुके हैं. अब वो अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी बल्लेबाजी से भारत को चैंपियन बनाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :-