आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते धुल गया. इस नतीजे के बाद न्यूजीलैंड की कप्तान सॉफी डिवाइन ने आयोजकों को लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि मौसम को लेकर जिस तरह का अनुमान जताया गया था उस लिहाज से मैच जल्दी शुरू किया जा सकता था. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों का लगातार दूसरा मैच बारिश की वजह से धुला है. यह मुकाबला कोलंबो में था और वहां पर अभी मानसून का समय है. इस वजह से पिछले एक सप्ताह में वहां हुए सभी मैचों में बारिश का दखल दिखा है.
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में बारिश के चलते चार मैचों के नतीजे नहीं आए. 18 अक्टूबर के नतीजे के बाद जहां साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में चली गई तो न्यूजीलैंड के लिए अब बाकी बचे दोनों मैच नॉकआउट जैसे हो गए. वहीं पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर है.
पाकिस्तान से मैच रद्द होने पर न्यूजीलैंड की कप्तान ने क्या कहा
न्यूजीलैंड की कप्तान सॉफी डिवाइन ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा, 'आप लोगों ने एक रात पहले (17 अक्टूबर) का साउथ अफ्रीका वाला मैच देखा होगा. जहां पर पांच घंटे तक मैच नहीं हो सका लेकिन फिर भी समय निकल आया था. आज हम बेहतर स्थिति में थे बस बारिश के रुकने का इंतजार था और दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. यह काफी परेशान करता है. आप चार साल तक वर्ल्ड कप का इंतजार करते हैं और बारिश का इतनी बड़ी भूमिका निभाना निराशाजनक है. मुझे लगता है कि आगे आने वाले एडिशन में वे दिन में जल्दी मैच शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं. हमने यहां पर देखा है कि बारिश दोपहर में आती है तो फिर मैचों को सुबह 10 या 11 बजे शुरू कराया जा सकता है और इससे मैच पूरा हो सकता है.'
डिवाइन बोलीं- बारिश से मैच तबाह होना, शर्म की बात
डिवाइन का कहना है कि टीमें दुनिया की सबसे अच्छी टीमों का सामना करना चाहती हैं. वे नहीं चाहती कि इस तरह से बारिश के चलते मुकाबले धुल जाएं. उन्होंने कहा, इतने सालों से इंतजार किया, 'आप चाहते हैं कि दुनिया की बेहतरीन टीमों के सामने खुद को परखा जाए और बारिश के चलते जब मैच इस तरह से तबाह होते हैं तो यह शर्म की बात है. हम आज खेलना चाहते थे.'
- पाकिस्तान vs इंग्लैंड, 15 अक्टूबर (कोलंबो)
- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, 18 अक्टूबर (कोलंबो)
BCCI को एशिया कप 2025 से मिलेंगे 109 करोड़ रुपये, जानिए किस वजह से मिलेगी यह रकम